ब्लॉगराष्ट्रीय

अंग्रेजों की मुंह लगी चाय के बागान मरणासन्न हाल में

  • डेढ सौ साल पहले देहरादून में 19 चाय बागान थे
  • 1827 में चाय बागान लगाने की सिफारिश हुयी थी
  • बागानों पर भूमाफियाओं की ललचाई नजर
  • बोझ बने चाय बागानों में उग आई कालोनियां
  • पहला बागान देहरादून के कौलागढ़ में लगा था
  • बिक्री के मामले में भी चाय बोर्ड फिसड्डी ही साबित हुआ।

 

                             A deserted look of historic Arcadia tea garden in Dehradun.

जयसिंह रावत

कभी सात समंदर पार बिलायत तक अपनी जायकेदार चाय से अंग्रेजों को मुरीद बनाने वाले देहरादून के बचेखुचे ऐतिहासिक चाय बागान आज न तो पूरी तरह जीवित हैं और ना ही ये मर रहे हैं। अलबत्ता इनको निगलने के लिये इन पर न केवल सरकार की बल्कि भूमि व्यवसायियों की गिद्ध दृष्टि अवश्य ही लगी हुयी है। आज देहरादून के बागानों सहित भीमताल, कौसानी, इनागिरी, बेरीनाग, रानीखेत, ग्वालदम और भवाली आदि के जंगलों में चाय के पौधे खरपतवार की तरह खड़े नजर आते हैं।

बागानों पर भूमाफियाओं की ललचाई नजर

हालत यह है कि इन बचेखुचे चाय बागानों के मालिकों को बागानों की चाय बेचने के बजाय बागानों की जमीन बेचने में ज्यादा मुनाफा नजर आ रहा है। लेकिन टी प्लांटेशन ऐक्ट के चलते चाय बागान मालिक न तो इन्हें बेच पा रहे हैं और ना ही इनका सही रखरखाव कर रहे हैं। नतीजतन इन बागानों पर भूमाफियाओं की ललचाई नजर इन पर टिकी हुयी है। चाय के बागान आज जहां नीलगिरी की पहाड़ियों का आकर्षण दोगुना कर बड़े पैमाने पर पर्यटकों को आकर्षित कर रहे हैं वहीं मार्केटिंग के आधुनिक तरीके अपना कर उन पहाड़ियों की चाय देश विदेश में धूम मचा रही है। कोन्नूर से लेकर डोडाबेट्टा और ऊटी तक कई “टी पार्कों” में देशी विदेशी पर्यटकों का हुजूम देखा जा सकता है। नीलगिरी की तरह असम में मनास राष्ट्रीय पार्क के प्रवेश द्वार पर ही आपका स्वागत चाय बागान करता है। देश में हर जगह चाय बागान और पर्यटन एक दूसरे के पूरक नजर आते हैं। इन चाय बागानों में फिल्मों की शुटिंग भी खूब होती है। जबकि उत्तराखंड के उजड़े बागान अपनी किश्मत पर रोते नजर आते हैं।

 

                                   A tea garden in coonoor on the way to Ooty in Tamilnadu.

बोझ बने चाय बागानों में उग आई कालोनियां

मालिकों के लिये बोझ साबित हो रहे इन चाय बागानों में से एक देहरादून के मोहकमपुर के बागान की जमीन सबसे पहले केन्द्र सरकार ने अधिग्रहित कर उसमें भारतीय पेट्रोलियम संस्थान का विशाल भवन और संस्थान के कर्मचारियों की कालोनी बनवा डाली थी। उसके बाद देहरादून टी गार्डन की 256 एकड़ जमीन 1981 में भारतीय सैन्य अकादमी के हवाले कर दी गयी। इस मामले में तत्कालीन उत्तर प्रदेश सरकार भी कहां पीछे रहने वाली थी? उसने भी बंजारावाला टी एस्टेट को टिहरी बांध विस्थापितों के लिये अधिग्रहित कर दिया। देहरादून की गोरखपुर टी एस्टेट की कब्रगाह पर डिफेंस कालोनी की इमारतें उग आयी हैं। इस तरह किसी जमाने में रौनक बिखरने वाले कई चाय बागानों का आज नामोनिशां नहीं है। इसी तरह कुमाऊं के बेरीनाग चाय बागान की फैक्ट्री की जगह एक आवासीय कालोनी बन गयी है। बेरीनाग टी कंपनी ध्वस्त हो चुकी है एवं चौकोड़ी बागान में चाय के पुराने पौंधों से ही थोड़ी मात्रा में चाय का उत्पादन होता है।

A tea garden in Dehradun has become a grazing ground for cattles. Land mafias are eying on the deserted garden. –photo Jay Singh Rawat

डेढ सौ साल पहले देहरादून में 19 चाय बागान थे

सन् 1863-64 में आयी डेनियल की पहली भूबंदोबस्त रिपोर्ट के अनुसार उस समय देहरादून में 1700 एकड़ में चाय बागान लगे थे। जीआरसी विलियम्स के ’मेम्वॉयर ऑफ दून’ में छपे एक विवरण के अनुसार 1870 तक देहरादून जिले में आर्केडिया, हरबंशवाला, एनफील्ड, बंजारावाला, लखनवाला, कॉलागढ़, गुडरिच, न्यू गुडरिच, वेस्टहोपटाउन, निरंजनपुर, अम्बाड़ी, रोजविले, चार्लविले, हरभजनवाला, गढ़ी, दुरतावाला और अम्बीवाला, नत्थनपुर, धूमसिंह का प्लांटेशन और निरंजनपुर नाम के 19 चाय बागान थे जो कि 2024.2 एकड़ में फैले हुये थे और इन बागानों से लगभग 2,97,828 पौंड चाय का उत्पादन होता था। उसके बाद देहरादून के चाय बागानों की सख्या 73 तक पहुंच गयी थी लेकिन आजादी के बाद चाय उद्योग के पतन की शुरुआत के साथ ही सन् 1951 तक यहां के बागानों की संख्या घट कर 45 और क्षेत्रफल सिमट कर 2805 हेक्टेअर तथा सन् 1982 तक बागानों की संख्या 31 और उनका क्षेत्रफल घट कर 1804 हेक्टेअर रह गया था। उन्नीसवीं सदी के अंत तक स्थापित कुल 19 चाय बागनों में से आज एक दर्जन बागान भी मौजूद नहीं हैं और जो मौजूद हैं भी उनमें लैंटाना की झाड़ियां उग आयी हैं।

Author Jay Singh Rawat in a tea garden in coonoor in Tamilnadu.

अंग्रेजों ने असम के बाद देहरादून को चुना था चाय के लिये

ईस्ट इंडिया कंपनी ने असम के बाद उत्तराखंड को चाय बागान के लिये चुना था। असम के बारे में कहा जाता है कि वहां सिंगपो जनजाति के लोग प्राचीन काल से जंगली पौधों से चाय निष्कर्षण का काम करते थे। सन् 1826 की यांडबू संधि के तहत अंग्रेजों ने अहोम राजाओं से चाय बागान अपने हाथ में ले लिये। सन् 1823 में राबर्ट ब्रूस ने वहां के जंगली चाय के पौधों को चीनी चाय की नस्ल के ही पौधे माना था। इन पौधों की वकालत पहले भारतीय चाय बागवान मनीराम दीवान ने अंग्रेजों से की थी। उसी दौरान सहारनपुर बॉटेनिकल गार्डन के अधीक्षक डा0 रॉयले की पहल पर उत्तराखंड में भी चाय बागान लगाने की संभावनाएं तलाशी गयीं। यहां बाहरी हिमालय की पर्वत श्रेणियों और घाटियों में जंगली “कमेलिया साइनेंसिस” के पौधों को भी चीनी मूल की चाय के पौधे माना गया।

1827 में चाय बागान लगाने की सिफारिश हुयी थी

वास्तव में सहारनपुर बॉटेनिकल गार्डन के अधीक्षक डा0 रॉयले ने 1827 में सबसे पहले उत्तराखंड हिमालय के बाहरी क्षेत्र में चाय बागान लगाने की सिफारिश कंपनी सरकार से की थी। एटकिंसन के हिमालयन गजेटियर और जी.आर.सी. विलियम्स के मेम्वॉर ऑफ दून जैसे दस्तावेजों के अनुसार जब 1831 में गर्वनर जनरल लॉर्ड बेंटिक सहारनपुर पहुंचा तो उससे भी डा0 रॉयले ने यही सिफारिश की। उसी दौरान डा0 वालिच ने हाउस ऑफ कॉमन्स की भारत संबंधी कमेटी के समक्ष भी गढ़वाल, कुमाऊं और सिरमौर जिलों में चाय बागन लगाने की मांग के लिये प्रस्तुतीकरण दिया। डा0 रॉयले ने 1834 में देहरादून के राजपुर और मसूरी के बीच झड़ीपानी क्षेत्र को चाय बागन लगाने के लिये उपयुक्त बताया था और उसी दौरान लॉर्ड बेंटिंक ने कोर्ट ऑफ डाइरेक्टर्स की संस्तुति पर भारत में चाय उद्योग की संभावनाओं और विस्तृत प्लान तैयार करने के लिये एक कमेटी का गठन कर लिया। इस कमेटी ने भी हिमालय के बाहरी क्षेत्र की पहाड़ियों पर पायी जाने वाले जंगली पौधों को चीनी चाय के पौधों की ही नस्ल का बताया। इस कमेटी की सिफारिश पर 1835 में बोहियो चाय के पौधों के बीजों से पैदा नयी पौध को अनुकूल जिलों में वितरित किया गया।

पहला बागान देहरादून के कौलागढ़ में लगा था

जब उत्तराखंड हिमालय को भी असम के साथ ही चाय बागान लगाने के लिये उपयुक्त पाया गया तो डा0 रॉयले के उत्तराधिकारी डा0 फाल्कोनर ने प्रयोग के तौर पर ब्रिटिश गढ़वाल जिले को चाय बागान लगाने के लिये चुना। इसी दौरान सन् 1838 में डा0 फाल्कोनर ने अपने पूर्ववर्ती डा0 रॉयले को सूचित किया कि गढ़वाल की कोठ नर्सरी में उगाये गये पौधों के बीज सहारानपुर बॉटेनिकल गार्डन में भी उग गये हैं। उन्होंने देहरादून में बागान के लिये अनुकूल माना। अन्ततः 1844 में देहरादून कस्बे के निकट कौलागढ़, जो कि आज देहरादून शहर का ही एक हिस्सा है, में डा0 जेम्सन की देखरेख में 400 एकड़ जमीन पर असम के बाहर पहला चाय बागन लगाने का काम शुरू हुआ। सन् 1850 में कंपनी सरकार ने देहरादून के बागान की प्रगति की समीक्षा के लिये मिस्टर फार्चून को नियुक्त किया तो उसने 1856 में सरकार को रिपोर्ट भेजी कि देहरादून के बागान किसी भी दृष्टि से चीन के बागानों से कमतर नहीं हैं। कंपनी के शासन में जब देहरादून में चाय उद्योग जम गया तो कौलागढ़ वाला पहला चाय बागान 20 हजार ब्रिटिश पौंड में सिरमौर के राजा को बेच दिया गया।

बिक्री के मामले में भी चाय बोर्ड फिसड्डी ही साबित हुआ।

आज चीन के बाद भारत विश्व का दूसरा सबसे बड़ा चाय उत्पादक देश है। भारत के 16 राज्यों में चाय के बागान हैं। इनमें से भी असम, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडू और केरल में देश का 95 प्रतिशत चाय उत्पादन होता है। हैरानी का विषय यह है कि जिस उत्तराखंड हिमालय से अंग्रेजों ने चाय उद्योग की शुरुआत की थी उस उत्तराखड का चाय प्रमुख उत्पादकों में कहीं नाम नहीं है। उत्तराखंड के चाय विकास बोर्ड ने इस क्षेत्र में नयी शुरुआत तो की है मगर उसकी इस पहल में उत्साह और संकल्प का घोर अभाव नजर आ रहा है। राज्य सरकार के बोर्ड ने प्रदेश के 13 में से 8 पहाड़ी जिलों में कुल 676 हेक्टेअर क्षेत्र में बागान लगाये हैं जिनसे पिछले साल 1,75,590 किलोग्राम चाय पत्तियों की तुड़ाई हुयी और इन पत्तियों से 18,683 किलोग्राम चाय का उत्पादन हो सका। बिक्री मामले में भी चाय बोर्ड फिसड्डी ही साबित हुआ। वह कुल उत्पादित चाय का लगभग पांचवां हिस्सा याने कि मात्र 3500 किग्रा ही बेच पाया। इसके अलावा उसके पास पिछले साल की 6196 किग्रा चाय बिना बिके बची हुयी थी। बोर्ड के कर्मचारी इस निठल्लेपन के लिये धनाभाव को जिम्मेदार बताते हैं। (All photographs by Jay Singh Rawat)

jaysinghrawat@gmail.com

uttarakhandhimalaya.in

mobile-7453021668

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!