शिक्षा/साहित्य

नौनिहालों के व्यक्तित्व को निखार रहा दून विश्वविद्यालय का रंगमंच विभाग

 

—uttarakhandhimalaya.in —

देहरादून, 12 मई।  दून विश्वविद्यालय के रंगमंच विभाग द्वारा आयोजित 2 सप्ताह के व्यक्तित्व विकास कार्यशाला में 12 वर्ष से कम उम्र के नौनिहालों के व्यक्तित्व को निखारने के उद्देश्य से कार्यशाला आयोजित की जा रही है इस कार्यशाला में व्यक्तित्व विकास के एवं नौनिहालों की संवाद कला विकसित करने के उद्देश्य से रंगमंच विभाग के प्राध्यापकों द्वारा नित रोज रोचक व्यावहारिक प्रयोग किए जाते हैं जिसमें लोकप्रिय खेल,अभिनय कला, कला – ड्राइंग पेंटिंग, बच्चों की वाचाल शक्ति का परीक्षण आदि विषय की प्रस्तुतीकरण जैसे विषयों को लोकप्रिय तरीके से सिखाया जा रहा है ।

रंगमंच विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ अजीत पवार ने बताया कि इस कार्यशाला में नौनिहाल बहुत उत्साह से प्रत्येक विधा में प्रतिभाग कर रहे हैं और नित रोज उनके उत्साह में इस कार्य कसारा को लेकर काफी आकर्षण बढ़ रहा है। डॉक्टर राकेश भट्ट ने बताया कि यह कार्यशाला छोटे छोटे बच्चों की हिचक मिटाने के साथ ही समूह में कार्य करने की सीख देने में सहायक होगा। कार्यशाला के संयोजक डॉ चेतना पोखरियाल ने कहा यह विश्वविद्यालय की अनूठी पहल है जिसमें शिक्षक कर्मचारी अधिकारी तथा विश्वविद्यालय से जुड़े सभी वर्गों के नौनिहाल प्रतिभा कर रहे हैं इस कार्यशाला से बच्चों में एक दूसरे के प्रति भाईचारा एवं सद्भाव की भावना भी विकसित होगी ।

उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर सुरेखा डंगवाल की कोशिश है कि यह विश्वविद्यालय उत्कृष्ट संस्थान के रूप में विकसित हो इस दिशा में नित रोज अभिनव प्रयोग किए जाते हैं यह कार्यशाला उसी कड़ी का हिस्सा है। उन्होंने बताया कि पहले दिन बच्चों में इस कार्यशाला को लेकर काफी संकोच देखा गया था लेकिन अब बच्चे इस कार्यशाला में समय से पहले कार्यक्रम स्थल पर पहुंच जाते हैं, इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि नौनिहाल कितने उत्साह के साथ इस कार्यशाला में प्रतिभाग कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!