Front Page

शिक्षा मंत्री धनसिंह ली डायट में मध्यान्ह भोजन का निरीक्षण किया

गौचर से दिगपाल गुसाईं –
प्रदेश के शिक्षा मंत्री डा.धनसिंह रावत ने गौचर डायट में नवनिर्मित ई-पुस्तकालय आदर्श विद्यालय में मध्यान्ह भोजन का निरीक्षण किया।

शनिवार देर शाम बद्रीनाथ से लौटते समय शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने सर्वप्रथम जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान गौचर में प्रशिक्षण लेने वाले शिक्षकों एवं प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में जुटे युवाओं के लिए जिलाधिकारी हिमांशु खुराना की पहल पर तैयार करवाए गए ई-पुस्तकालय का निरीक्षण करने पश्चात अध्यापकों से पठन पाठन की जानकारी भी ली।

शिक्षा मंत्री ने जिला प्रशासन के कार्यो की सराहना व्यक्त करते हुए कहा कि निश्चित रूप से इससे सभी को लाभ मिलेगा। इस दौरान शिक्षा मंत्री ने राजकीय आदर्श जूनियर हाईस्कूल गौचर पहुंच कर मिड डे मील संबधी व्यवस्थाओं का निरीक्षण भी किया और स्वयं भी बच्चों के साथ बैठकर भोजन का जायजा लिया।

इस मौके पर जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संगठन के प्रदेश अध्यक्ष रघुबीर सिंह पुंडीर, प्रांतीय उपाध्यक्ष कुंवर सिंह राणा, प्रदेश महामंत्री ठाकुर सिंह डसीला व प्रांतीय संयुक्त मंत्री बिजेंद्र सिंह आदि ने ज्ञापन सौंपकर प्रदेश के जूनियर हाईस्कूलों में कार्यरत प्राथमिक अध्यापकों को प्रवक्ता संवर्ग में तथा जूनियर सहायक अध्यापकों को एल टी संवर्ग में समायोजन किए जाने की मांग की इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष रघुवीर बिष्ट, सीईओ कुलदीप गैरोला कर्णप्रयाग के विधायक अनिल नौटियाल,आदि मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!