अवरुद्ध ग्वालदम -नंदकेशरी राजमार्ग को सुचारु करने के प्रयास शुरु
-रिपोर्ट हरेंद्र बिष्ट-
थराली, 22 जुलाई। निर्माण खंड लोनिवि थराली ने ग्वालदम -नंदकेशरी राजमार्ग पर कई स्थानों पर हुए दलदल एवं बनें बड़े-बड़े गड्ढो को पत्थरों से भर मार्ग को सामान्य यातायात के लिए दुरस्थ करना शुरू कर दिया है।
दरअसल थराली -देवाल -वांण स्टेट हाइवे पर थराली बाजार में पिंडर नदी पर बना मोटर पुल का डैक क्षतिग्रस्त होने के कारण तीन महीनों से पुल बड़े वाहनों के लिए बंद पड़ा हुआ हैं।जिस कारण संपूर्ण देवाल विकासखंड के साथ ही थराली ब्लाक के आधे से अधिक गांवों को राशन, दैनिक उपभोग की वस्तुओं,भवन निर्माण सहित अन्य निर्माण कार्यों की सामग्रियों की आपूर्ति ग्वालदम -नंदकेशरी राजमार्ग से हो रही हैं।
इस मार्ग पर प्रति दिन दर्जनों बड़े भारी वाहनों के गुजरने की वजह से मार्ग पर कई स्थानों में काफी अधिक दलदल भरा हुआ हैं। जबकि मार्ग पर बड़े -बड़े खड्डे बनें हुए हैं।जिस से इस मार्ग का सामान्य यातायात पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा हैं। जनता की मांग पर पिछले दिनों से इस सड़क पर दल-दल को हटाने, गढ्ढों को भरने, नलियों का निर्माण एवं बंद पड़ें स्कवरों को खोलना शुरू कर दिया है।
लोनिवि थराली के सहायक अभियंता गौरव वर्मा एवं अवर अभियंता गौरव कुमार ने बताया कि मार्ग को दुरुस्त करने के लिए डेढ़ दर्जन से अधिक मजदूरों के साथ ही जेसीबी मशीन, डंपर, रोलर लगाएं गए हैं।आने वाले एक सप्ताह में मार्ग को ठीक कर लिया जाएगा।