सुरक्षा

नागनाथ में एन सी सी का 8 दिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण शिविर संपन्न

-पोखरी से  राजेश्वरी  राणा-

अटल उत्कृष्ट रा इ का नागनाथ में एन सी सी का 8 दिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण शिविर कैम्प कमाण्डेंट ले0 कर्नल देपेन्द्र सिहं के समापन भाषण व पुरस्कार वितरण समारोह के साथ सम्पन्न हो गया है।

समापन समारोह में बोलते हुये ले0 कर्नल दीपेन्द्र सिंह ने कहा कि सबसे पहले कैडेट्स में आत्मविश्वास होना चाहिये। इसके लिये अपने आप पर भरोसा करना सीखें ।इसी से आत्मविश्वास बढ़ता है। उन्होने कैडेटस को कैम्प के दौरान सीखे अनुशासन व एकता के सबक को जीवन मे आत्मसात करने को कहा ।

कमान्ड़िंग ऑफीसर ने प्रशिक्षण कार्यक्रम में गर्ल्स कैडेटों के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर उन्हें शाबाशी दी। वहीं बॉयज़ कैडेटों के पिछडने पर उन्हें चेताया । कमान्ड़िंग ऑफीसर ने कैम्प के सफल संचालन के लिये सभी एंन0 सी 0ओ0, सूबेदार और पी0आई0 स्टाफ को धन्यवाद दिया ।

इस आठ दिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में कैडेट्स को ड्रिल, मैप रीडिंग, वेपन, फील्ड एवं बैटल क्राफ्ट की ट्रेनिंग, के साथ ही राष्ट्रीय एकता, व्यक्तित्व एवं व्यक्तित्व का विकास, साफ सफाई एवं स्वच्छता, नेतृत्व, कम्युनिकेशंस, की क्लासेस व खेल स्पर्धा व सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गये ।

अंत मे कैम्प में अच्छा प्रदर्शन करने वाले कैडेटस को कमान्ड़िंग ऑफीसर द्वारा पुरस्कृत किया गया । ओवरऑल प्रदर्शन मे अल्फा कम्पनी अब्बल रही।


क्लोजिंग एड्रस व पुरस्कार वितरण समारोह मे कमान्ड़िंग ऑफीसर के अतिरिक्त एडम आफीसर ले0 कर्नल दीपक राणा, कै0 डी एस रावत,फ़र्स्ट आफीसर ए0एस0रावत,फ़र्स्टआफीसर संजय सिंह, थर्ड आफीसर मनोज हटवाल,सूबेदार सतीश बहुगुणा, व प्रधुमन सिहं, बी0एच0एम0 दिगम्बर सिहं नेगी हवलदार उमराव सिहं, मुकेश, हरे राम, आनन्द सिहं, व क्यू0एम0 एच0 अरुण रावत मौजूद थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!