Front Page

टीएमयू के आठ स्टुडेंट्स नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप में शिरकत को अमृतसर रवाना

गुरू नानक देव यूनिवर्सिटी में चार दिनी पुरूष वर्ग की आल इंडिया ताइक्वांडो यूनिवर्सिटी प्रतियोगिता का 03 जनवरी को होगा आगाज़

ख़ास बातें : –

  • टफ ट्रायल के बाद ये होनहार खिलाड़ी चयनित
  • फिजिकल, टिमिट और एफओईसीएस के हैं छात्र
  • 54 से लेकर 87 किलो भार वर्ग के हैं स्पोर्टसमैन
  • फैकल्टी डॉ. योगेन्द्र शर्मा होंगे टीम के मैनेजर

मुरादाबाद, 2   जनवरी  ( भाटिया )।तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के आठ ताइक्वांडो खिलाड़ी अमृतसर की गुरू नानक देव यूनिवर्सिटी में आयोजित आल इंडिया यूनिवर्सिटी ताइक्वांडो चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए रवाना हो गए हैं। यह चैंपियनशिप 03 जनवरी से 06 जनवरी तक होगी। इससे पूर्व इन खिलाड़ियों का टफ ट्रायल हुआ। साथ ही इन्हें सघन प्रशिक्षण दिया गया। इस टीम में टिमिट फिजिकल एजुकेशन के 05, टिमिट के 02 और एफओईसीएस का 01 खिलाड़ी शामिल है। इन छात्रों का चयन भार वर्ग के मुताबिक हुआ है। ये ताइक्वांडो अंडर 54 किग्रा से लेकर 87 किग्रा की श्रेणी में सलेक्ट किए गए हैं। यह जानकारी टिमिट कॉलेज ऑफ फिजिकल एजुकेशन के प्राचार्य प्रो. मनु मिश्रा ने दी है। उन्होंने उम्मीद जताई, टीएमयू के इन खिलाड़ियों का प्रदर्शन शानदार रहेगा।

चयनित खिलाड़ियों में अंडर 54 किलोग्राम में बीपीएड के केशव बहादुर थापा, अंडर 58 किग्रा में बीपीएड के सुमित कुमार, अंडर 63 किग्रा में एमपीएड के कुलदीप शर्मा, अंडर 68 किग्रा में बीकॉम के हर्ष राणा, अंडर 74 किग्रा में एमपीएड के विपिन कुमार गौतम, अंडर 80 किग्रा में बीसीए के पीयूष सिंह, अंडर 87 किग्रा में एमपीएड के पुलकित गौड़ और ओवर 87 किग्रा में बीबीए के अरिहन्त जैन शामिल हैं। इस टीम का नेतृत्व फैकल्टी डॉ. योगेन्द्र शर्मा कर रहे हैं। इनके चयन में प्राचार्य के संग-संग फैकल्टी तौहीद अख्तर भी  शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!