उच्चतर माध्यमिक विद्यालय श्रीकोट की प्रबंधकारिणी के चुनाव -रेंद्र सिंह बिष्ट-अध्यक्ष और कुंवर सिंह गड़िया प्रबंधक चुने गए
थराली, 25 मई। जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय श्रीकोट (नंदकेशरी) का कुंवर सिंह गड़िया को तीसरी बार निर्विरोध प्रबंधक चुना गया हैं।
श्रीकोट विद्यालय में हुए प्रबंध कार्यकारिणी के गठन के तहत हरेंद्र सिंह बिष्ट को अध्यक्ष, कुंवर सिंह गड़िया को तीसरी बार प्रबंधक के अलावा राकेश बिष्ट को उपाध्यक्ष,अंजना देवी को उपप्रबंधक,भूपाल सिंह रावत को कोषाध्यक्ष के साथ ही मोहन राम,रमा तिवाड़ी, बलवंत सिंह बिष्ट,तारा सिंह बिष्ट,मदन मोहन मिश्रा, मनोज कुमार एवं दिग्पाल सिंह बिष्ट को सक्रिय सदस्य चुना गया।
सभी पदों पर निर्वाचन निर्विरोध हुआ। मुख्य चुनाव अधिकारी जनता हाईस्कूल गैरबारम के प्रधानाचार्य धनवंती प्रसाद कनवाल, चुनाव पर्यवेक्षक राइका ग्वालदम के प्रधानाचार्य बाला दत्त कुनियाल एवं श्रीकोट के प्रधानाचार्य उमेद सिंह गड़िया ने चुनाव परिणामों की घोषणा की। जबकि चुनाव अधिकारी एवं श्रीकोट के अध्यापक महावीर सिंह बडियारी, राकेश परिहार आदि ने सक्रिय भूमिका निभाई। चुनाव संपन्न होने के बाद नवनिर्वाचित प्रबंधक कुंवर सिंह गड़िया ने विद्यालय के विकास के लिए एक जुट होकर कार्य करने की अपील की।