पोखरी में कांग्रेस प्रत्याशी गोदियाल की सभा 16 अप्रैल को
पोखरी, 15 अप्रैल (राणा) । गढ़वाल संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी गणेश गोदियाल पोखरी बस स्टेड में 16 अप्रैल को सुबह 11 बजे जन सभा को करेंगे। इस सभा को सफल बनाने के लिए कांग्रेसी जी जान से जुट गये हैं ।
आगामी 19 अप्रैल को होने वाले लोक सभा चुनावों के प्रथम चरण के मतदान के लिए कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता जी जान से चुनावों की तैयारियों में जुट गये है । पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता तथा पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष लखपत बुटोला तथा ब्लाक अध्यक्ष रवेन्द्र नेगी के नेतृत्व में कार्यकर्ता गांव गांव जाकर जन सम्पर्क में जुटे हुए हैं ।तथा पार्टी के गढ़वाल संसदीय क्षेत्र के लोक सभा प्रत्याशी गणेश गोदियाल के लिए जनता से समर्थन मांग रहे हैं ।
पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता तथा पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष लखपत बुटोला ने कहा कि पार्टी प्रत्याशी गणेश गोदियाल को जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है । जनता भाजपा की केन्द्र और राज्य सरकार की जन विरोधी नीतियों से तंग आकर कांग्रेस पार्टी के हाथों में देश की बागडोर सौंपना चाहती है । जनता जहां महंगा, भ्रष्टाचार से परेशान है
बुटोला ने कहा पढ़े लिखे नौजवान बेरोजगारी से त्रस्त हैन्र सड़कों पर धक्के खा रहे हैं । जनता ने पूरे देश से भाजपा का सफाया करने का मन बना लिया है । पार्टी प्रत्याशी गणेश गोदियाल भारी बहुमत से जीतकर संसद में पहुंचेंगे ।
इसी क्रम में पार्टी के गढ़वाल संसदीय क्षेत्र से लोक सभा लोक सभा प्रत्याशी गणेश गोदियाल कल 16 अप्रैल मंगलबार को पोखरी में बस अड्डे पर सुबह 11 बजे जन सभा को सम्बोधित कर अपने लिए जनता का समर्थन मांगेंगे ।जन सभा के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है ।बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता और जनता इस जन सभा में पहुंचेंगे तथा 19 अप्रैल को होने वाले मतदान के दिन गणेश गोदियाल के पक्ष में भारी मतदान करेंगे पार्टी कार्यकर्ता गांव गांव जाकर जन सम्पर्क में जुटे हुए हैं । लखपत बुटोला पार्टी कार्यकर्ताओं और आम जनता से अपील की कि अधिक से अधिक संख्या में जन सभा में पहुंचने का कष्ट करें ।