Front Page

देवाल के ग्रामीण क्षेत्रों में फर्जी विद्युतीकरण का बबाल थमने का नाम नहीं ले रहा

थराली/देवाल से हरेंद्र बिष्ट
विकासखंड देवाल के ग्रामीण क्षेत्रों में वर्ष 2019 में शुरू हुए दीन दयाल उपाध्याय विद्युतीकरण योजना में हुए कथित घपले पर मचा घमासान थमने का नाम नही ले रहा है। क्षेत्र के 4 किशोरों की रहस्यमय  मौत की जाँच की मांग भी जोर  पकड़ रही है।

कथित घपले की जांच किए जाने गत माह कैल नदी में रहस्यमयी तरीके से डूब कर चार किशोरों की मौत की उच्चस्तरीय जांच सहित अन्य मांगों को लेकर कांग्रेसियों ने ब्लाक मुख्यालय देवाल में जुलूस निकाल कर प्रर्दशन करते हुए सरकार का पुतला फूका। इसके साथ ही कांग्रेसियों ने एक नौ सूत्रीय मांग पत्र बीडीओ देवाल के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजा।

आज सुबह कांग्रेसी देवाल में इकट्ठे हुए जहां पर उन्होंने बिजली विभाग के अधिकारियों पर ब्लाक के अंतर्गत किए गए विद्युतीकरण में भारी घपला किए जाने सहित देवाल में विकास कार्यों में तेजी लाए जाने की मांग को लेकर एक जुलूस निकाला जोकि नारेबाजी करते हुए मुख्य बाजार में पहुंचा जहां पर जोरदार नारेबाजी के साथ उन्होंने राज्य सरकार का पुतला दहन किया।

 

इसके बाद उन्होंने विद्युतीकरण में किए गए कथित करोड़ों रूपयों के घपले की एसआईटी जांच किए जाने,गत महिने कैल नदी में रहस्यमयी तरीके से डूबकर ब्लाक के चार किशोरों की मौत की उच्चस्तरीय जांच किए जाने, देवाल ब्लाक में लंबें समय से रिक्त पड़े खंड शिक्षा अधिकारी का पद भरे जाने के सहित ब्लाक के सभी इंटर कालेजों एवं हाई स्कूलों में प्रधानाचार्य के पद भरे जाने, थराली-देवाल-मंदोली-वाणं मोटर सड़क को हाॅटमिक्स किए जाने,देवाल-खेता मोटर सड़क के सुयालकोट में हों रहें भूस्खलन का स्थाई समाधान ढूंढने,हरमल गांव के पास पिंडर नदी में पुल के अभाव में लठों के सहारे नदी को पार करने के कारण नदी में गिर कर मां बेटे की हुई मौत के बाद सरकारी लापरवाही मानते हुए उनके परिजनों को 20-20 लाखन रूपए राहत के रूप में दिए जाने सहित 9 सूत्रीय मांग पत्र बीडीओ देवाल के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजा। आंदोलनकारियों ने मुख्य मांगों पर एक सप्ताह के भीतर कार्रवाई नही होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी देते हुए थराली तहसील घिराव की चेतावनी दी है। ज्ञापन पर कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष कमल सिंह गड़िया, पूर्व प्रमुख उर्मिला बिष्ट, जिला पंचायत सदस्य आशा धपोला, जेष्ठ प्रमुख संगीत बिष्ट, प्रधान भागीरथी देवी,हेमा देवी,मनोज कुमार, खड़क राम,पुष्पा नेगी,दीपा देवी,पुर्व छात्र संघ नेता महावीर बिष्ट, पीसीसी हीरा सिंह रूपकुंडी, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता गोविंद सिंह पांगती, पूर्व जेष्ठ प्रमुख हरेंद्र कोटेड़ी,खिलाप सिंह दानू आदि कांग्रेसियों के हस्ताक्षर हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!