इंजीनियर ने दर्ज की ठेकेदार के खिलाफ अभद्रता की रिपोर्ट, थराली के इंजीनियरों ने दी चेतावनी
–रिपोर्ट हरेंद्र बिष्ट–
थराली, 6 जून। चम्पावत जिले के निर्माण खंड लोनिवि लोहाघाट में कार्यरत सहायक अभियंता शिवाकार चौरसिया से इसी खंड में पंजीकृत ठेकेदार प्रकाश राय के द्वारा अभद्रता किए जाने एवं धमकी दिए जाने पर निर्माण खंड लोनिवि थराली के अभियंताओं ने विरोध कर आरोपी को तत्काल गिरफ्तार कर कानूनी कार्यवाही की चंपावत पुलिस प्रशासन से मांग की है।
लोनिवि कार्यालय थराली में आयोजित अभियंताओं की एक बैठक में 4 जुलाई को चंपावत में तैनात सहायक अभियंता चौरसिया को कार्य की गुणवत्ता सुधारने के निर्देश दिए जाने पर विभाग में पंजीकृत ठेकेदार प्रकाश राय द्वारा अभद्रता किए जाने एवं धमकी दिए जाने का अभियंताओं ने विरोध करते हुए कहा इस तरह का व्यवहार किसी भी सूरत में बर्दाश्त नही किया जा सकता हैं।
उन्होंने मामले की कड़े शब्दों में निन्दा करते हुए चंपावत पुलिस प्रशासन से मामले को गंभीरता से लेने की मांग करते हुए चेतावनी दी कि मामले को गंभीरता से नही लिया गया तो इसके खिलाफ प्रदेश व्यापी आंदोलन के लिए इंजिनियर संघ को कदम उठाने पड़ सकते हैं। जिसकी पूरी जिम्मेदारी पुलिस, प्रशासन की होगी।इस मौके पर सहायक अभियंता निरंजन सिंह रावत,गौरव वर्मा, सुभाष चंद्रा,बीएस बसेड़ा, रविंद्र सिंह बिष्ट, प्रीति सैनी आदि ने विचार व्यक्त किए।