पीजी कॉलेज नागनाथ में उद्यमिता विकास कार्यशाला शुरू

पोखरी, 2 अप्रैल (राणा)।राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नागनाथ पोखरी मे देवभूमि उद्यमिता योजना के तहत 12 दिवसीय उद्यमिता विकास कार्यशाला का शुभारंभ मुख्य अतिथि मुकुल वेदी ने दीप प्रज्वलित कर किया ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि मुकुल वेदी ने छात्र -छात्राओं को देवभूमि उद्यमिता योजना की उपयोगिता बताते हुए कहा कि इस योजना से पढे लिखे नौजवानों को स्वरोजगार मिलेगा । उन्होंने 3- एच सूत्र से छात्र छात्राओं को उद्यमिता का महत्व बताते हुए कहा कि पहला एच हैन्ड कार्यशैली, दूसरा एच हैड कार्यशैली तथा तीसरा एच हार्ड कार्यशैली। अर्थात जो व्यक्ति इन तीन एच कार्यशैली के अनुसार कार्य करेगा वह उद्यमिता के क्षेत्र की चुनौतियों से पार पाकर सफलता अर्जित कर सकता है ।
देवभूमि उद्यमि केन्द्र समन्वयक एव वनस्पति विज्ञान के विभागाध्यक्ष डॉ0 अभय कुमार श्रीवास्तव ने छात्र छात्राओं को देवभूमि उद्यमिता कार्यक्रम की विस्तृत रुप रेखा समझा कर कार्यशाला के महत्व को समझाया ।
कार्यशाला की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य प्रोफेसर पकज पंत ने कहा कि उद्यमिता विकास कार्यक्रम के लिए महाविद्यालय का चयन होना छात्र छात्राओं और क्षेत्र के हित के लिए लाभकारी सिद्ध होगा । क्षेत्र में स्थानीय संसाधनों के आधार पर सूक्ष्म उधमिता की अपार संभावनाएं हैं । उन्होंने छात्र छात्राओं को को कार्यशाला मे नियमित प्रतिभाग करने को कहा तथा शिक्षकों को उधमिता विकास कार्यशाला के दिशानिर्देश मे शोध प्रस्ताव तैयार करने हेतू निर्देशित किया।
कार्यशाला की आई पी आर समन्वयक जन्तु विज्ञान की विभागाध्यक्ष डॉ कंचन सहगल ने बताया कि कार्यशाला मे 65 छात्र छात्राओं ने नामांकन किया लेकिन स्क्रीनिंग के माध्यम से 45 छात्र छात्राओं का चयन किया गया।इस अवसर पर डा अंशु सिंह,डा रेनू सनवाल,डा अनिल कुमार,डा चन्द्रसुत हरिओम ,डा राकेश भट्ट ,डा आरती रावत,डा वर्षा सिंह, डा अंजलि रावत, डा सुनीता मेहता, पी टी ए अध्यक्ष रमेश चौधरी ,सहित महाविद्यालय के तमाम प्राध्यापक और कर्मचारी मौजूद थे । कार्यक्रम का संचालन डा कंचन सहगल ने किया ।
