पूर्व मुख्यमंत्री एवं सांसद तीरथ रावत 21 सितम्बर से थराली क्षेत्र के दौरे पर
–थराली से हरेंद्र बिष्ट–
आगामी 21 से 23 सितंबर तक पूर्व मुख्यमंत्री एवं गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत थराली विधानसभा क्षेत्र में केंद्रीय सहायता से निर्मित होने वाली योजनाओं के साथ ही प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत निर्मित एवं निर्माणाधीन सड़कों व पुलों का निरीक्षण करेंगे। इस तीन दिवसीय दौरे के दौरान वें आम जनता की समस्याओं से भी रूबरू होंगे।
थराली विधानसभा के विधायक भूपाल राम टम्टा ने बताया कि गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत 20 सितंबर को जिला मुख्यालय मे दिशा की बैठक में सिरकत करने के बाद 21 सितंबर को नारायणबगड़, थराली में विकास कार्यों का जायजा लेते हुए रात्रि विश्राम के लिए ग्वालदम पहुंचेंगे। 22 को पीएमजीएसवाई के तहत निर्माणाधीन देवसारी मोटर सड़क का निरीक्षण करने के साथ ही,पीएमजीएसवाई के तहत निर्मित देवाल-खेता, निर्माणाधीन कोटेड़ा-मोपाटा, खेता-रामपुर-तोरती,मानमती-उदेपुर-सौरीगाड़,मानमती-चोटिंग-हरमल-झलिया आदि मोटर सड़कों के साथ ही मोटर पुलों का निरीक्षण करने के साथ ही आम जनता से रूबरू होने के लिए खेता मानमती तक जाएंगे।
देर सांय खेता मानमती से लौट कर वे रात्रि विश्राम के लिए नारायणबगड़ पहुंचेंगे। इसके बाद 23 सितंबर को सांसद नारायणबगड़ के गढ़नी,गढ़कोट क्षेत्र का भ्रमण कर विकास कार्यों का जायजा लेते हुए आम जनता की समस्याओं को जानने का प्रयास करेंगे,और उसी दिन वें कर्णप्रयाग विधानसभा क्षेत्र में चलें जाएंगे।