Front Page

दुकानों के आबंटन में खुली अबकारी विभाग की मनमानी और भ्रष्टाचार की पोल

देहरादून,5 अप्रैल।प्रदेश के आबकारी विभाग में हठधर्मिता व भ्रष्टाचार का किस हद तक बोलबाला है इसकी झलक आज राजधानी दून के आबकारी विभाग की दुकानों के आवंटन पर दिखायी पड़ी।

दरअसल आज बुधवार 5 अप्रैल को राजधानी दून की 17 अंग्रेजी और 4 देशी शराब की दुकानों के आवंटन के लिये लॉटरी की प्रक्रिया होनी थी। आरोप है कि जब शराब व्यवसायी लॉटरी के लिये आवेदन पत्र जमा कराने पहुंचे, तो जिला आबकारी अधिकारी, देहरादून ने एक अंग्रेजी शराब की दुकान जो चकराता रोड़ फर्स्ट, निकट किशन नगर चौक नाम से है, को लेकर कहा कि इसकी लॉटरी कोर्ट के आदेश के कारण नहीं डाली जाएगी।

बताया जा रहा है कि आवेदन का समय अपराह्न 3:00 बजे तक रखा गया था। लेकिन 3 बजे के बाद जिला आबकारी अधिकारी के कार्यालय पर एक विज्ञप्पति चस्पा कर दी गई, जिस पर लिखा गया था कि चकराता रोड़ फर्स्ट, निकट किशन नगर चौक की दुकान जो पहले आएगा उसे दे दी जाएगी। और यह दुकान सभी मानकों को धत्ता बता मनमाने तरीके से अपने चहेते को दे दी गई। जिला आबकारी अधिकारी के इस कृत्य पर राजधानी के सभी शराब व्यवसाइयों में खासा रोष व्याप्त है।

अब देखने वाली बात यह है कि बात उच्चाधिकारियों के संज्ञान में आने पर इस पर क्या कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!