उत्तरकाशी के मोरी ब्लाक में दलित युवक से मारपीट की जांच कांग्रेस की तथ्यान्वेशी कमेटी करेगी
–uttarakhandhimalaya.in
देहरादून, 18 जनवरी। उत्तराखण्ड कांग्रेस कमेटी की फैक्ट फाइडिंग कमेटी गुरुवार को उत्तरकाशी जिले के मोरी ब्लाक के सालरा गंव जाकर मंदिर में पूजा को लेकर अनुसूचित जाति के युवक से मारपीट की घटना की जांच करेगा। कमेटी के सदस्य ग्रामीणों के साथ ही अधिकारियों से भी इस सम्बन्ध में वार्ता करेंगे।
उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस प्रभारी देवेन्द्र यादव के निर्देशानुसार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा द्वारा घटना की जाॅच हेतु कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की एक कमेटी का गठन किया गया। जिनमें कमेटी के निम्नलिखित कांग्रेस पदाधिकारी शीघ्र ही घटना स्थल पर पहुंचकर स्थानीय लोगों एवं प्रशासनिक अधिकारियों से बातचीत कर मामले के सभी तथ्यों की विस्तार पूर्वक जांच कर घटना की रिपोर्ट प्रदेश कांग्रेस कमेटी को सोंपेगें।
इस कमेटी में . सुमित हृदयेश, विधायक, विजयपाल सिंह सजवाण, पूर्व विधायक, डाॅ0 जीतराम, पूर्व विधायक, दर्शनलाल, अध्यक्ष, प्रदेश कंाग्रेस अनुसूचित जाति विभाग, दिनेश चैहान, अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी एवं धनीलाल शाह, पूर्व प्रमुख शामिल किये गए हैं । -uttarakhandhimalaya.in