Front Page

उक्रांद की फैक्ट फाइंडिंग कमेटी जाएगी घसियारी प्रकरण की जांच करने हेलंग

देहरादून, 23 जुलाई (उहि)। चमोली जिले के हेलंग मेंम हिलाओं से घास छीनने व दुर्व्यवहार का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। इस घटना में महिलाओं के समर्थन में कई सगठन हेलंग पहुँच रहे हैँ।

उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय विधि प्रकोष्ठ प्रभारी एडवोकेट डीके जोशी के नेतृत्व में उत्तराखंड क्रांति दल की फैक्ट फाइंडिंग कमेटी 24 तारीख को हेलंग जाएगी और वहां पर पुलिस प्रशासन द्वारा घास काटने वाली महिलाओं के साथ हुए दुर्व्यवहार समीक्षा करेगी।

उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय मीडिया प्रभारी शिव प्रसाद सेमवाल  ने कहा कि फैक्ट फाइंडिंग कमेटी की टीम वहां पर जाकर पारंपरिक हक हकूक से बेदखल होते ग्रामीणों से मिलेगी और इसकी रिपोर्ट यूकेडी के केंद्रीय अध्यक्ष काशी सिंह ऐरी को सौंपी जाएगी।

एडवोकेट डीके जोशी ने कहा कि जब रिजर्व फॉरेस्ट से भी घास लाने पर पाबंदी नहीं है तो फिर पारंपरिक चरागाह से आखिर क्यों घास लाने वाली महिलाओं से घास छीनी गई, इसकी विस्तृत समीक्षा जरूरी है ताकि सरकार संवेदनशीलता और जवाबदेही से काम करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!