क्षेत्रीय समाचार

अधिशासी अभियंता अजय काला के सेवानिवृत्त होने पर दी भावभीनी विदाई

—रिपोर्ट-हरेंद्र बिष्ट —
थराली, 31 मार्च। निर्माण खंड लोनिवि थराली के अधिशासी अभियंता अजय काला के सेवानिवृत्त होने पर जनप्रतिनिधियों, विभागीय अधिकारियों, कर्मचारियों, ठेकेदारों ने भावभीनी विदाई दी।

 

इस मौके पर सेवानिवृत्त हुए ईई अजय काला ने कहा कि सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को पूरी मेहनत,लग्न एवं ईमानदारी के साथ सौंपे गए कार्यों को निपटाने का प्रयास करना चाहिए।
लोनिवि के कार्यालय में थराली के विधायक भूपाल राम टम्टा की अध्यक्षता में आयोजित विदाई समारोह में वक्ताओं ने ईई काला के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि खंड के अधिकारियों, कर्मचारियों, ठेकेदारों को उनसे काफी कुछ सीखने को मिला हैं। इस अवसर पर विधायक भूपाल राम टम्टा ने ईई काला के कार्यों की सराहना करते हुए उनसे आगे भी इस क्षेत्र के विकास में सहयोग देने की अपील की।इस अवसर पर सेवानिवृत्त हुए ईई काला ने मौजूद अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सौंपे गए कार्यों को ईमानदारी से अपने कर्त्तव्यों को निभाने की अपील की।

इस अवसर पर कर्णप्रयाग के ईई एवं थराली के अतिरिक्त ईई सुदर्शन रावत, सहायक अभियंता धर्मेन्द्र रावत, निरंजन सिंह रावत, वीरेंद्र बसेड़ा, सुभाष चन्द्र, किशोर कुमार, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी देवराज राणा, प्रशासनिक अधिकारी हरिराम बधानी, कनिष्ठ अभियंता चंद्र प्रकाश,प्रिती सैनी, रजनी रावत, संदीप असवाल,आकाश मोहन,प्रशांत चंदोला, गौरव कुमार, हरेंद्र कुमार प्रधान सहायक राजेन्द्र नेगी,भरत सिंह फर्स्वाण,गणपत रावत, त्रिलोक सिंह, सुंदर सिंह, सुरेंद्र पालीवाल, राजीव कोठारी,कमलेश पवांर, कैलाश, मुन्ना रावत,सिबेंद्र पवांर, अमन,राम चंद्र मलेठा,खिलाप सिंह, त्रिलोक नेगी, केदार सिंह,भरत सिंह,सोबन सिंह, सुरेंद्र सिंह, दलवीर, संतोष,हेम रंजन, बासुदेव चंदोला, भाजपा मंडल अध्यक्ष नन्दू बहुगुणा, महामंत्री अनिल देवराड़ी, ठेकेदार संघ के अध्यक्ष पुष्कर फर्स्वाण, राकेश भारद्वाज, बलराम बहुगुणा,महावीर बिष्ट, किशोर घुनियाल, भास्कर पांडे,प्रधुमन बुटोला, जितेंद्र रावत,आदि ने विदाई समारोह में भाग लिया।इस अवसर पर सेवानिवृत्त हुए ईई काला के साथ ही उनकी धर्मपत्नी विजया काला का फूलों की मालाओं के साथ भव्य रूप से विदाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!