क्षेत्रीय समाचार

डोईवाला टाऊनशिप और गन्ना मिल बेचने के खिलाफ किसानों का विशाल प्रदर्शन

डोईवाला 22 अगस्त । सरकार की टाऊनशिप योजना के खिलाफ आज 14 वें दिन भी जारी धरने मे शामिल  किसानों ने सरकार की टाऊनशिप योजना सहित डोईवाला गन्ना मिल क़ो बेचे जाने के शासनादेश के चलते डोईवाला गन्ना मिल गेट पर सुंयुक्त किसान मोर्चे के नेतृत्व में  प्रदर्शन करते हुए  सरकार  का  पुतला फूंका।

इस कार्यक्रम की अध्यक्षता रणजीत सिंह एवं  संचालन किसान नेता उमेद बोरा ने किया। इसी क्रम मे आज  14 वें दिन भी संयुक्त किसान मोर्चे के बैनर तले निरंतर चल रहे धरने पर सुबह 11 बजे सैकड़ों किसान एकत्रित हुए जहां उन्होंने सरकार की टाऊनशिप योजना के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करते हुए भाजपा सरकार क़ो कटघरे मे खड़ा किया और वक्ताओं नें सरकार से सवाल किया कि मुख्यमंत्री जो झूठी घोषणा कर रहे थे कि डोईवाला मे कोई टाऊनशिप जैसी योजना सरकार द्वारा प्रस्तावित नहीं है । परन्तु अब जबकि सरकार ने गढ़वाल की एक मात्र शुगर मिल डोईवाला क़ो भी बेचने का शासनादेश जारी कर दिया गया है तो क्या मुख्यमंत्री  किसानों क़ो बता सकते है कि डोईवाला शुगर मिल ज़ब होगी ही नहीं तो डोईवाला क्षेत्र का किसान अपने खेत का गन्ना कहाँ लेकर जायेंगे। किसानों ने कहा कि सरकार द्वारा गन्ना मिल क़ो बेचे जाने का शासनादेश जारी कर साबित कर दिया कि सरकार की नियत में  खोट हैं और वह किसानों से झूठ बोलकर किसानों क़ो गुमराह कर रही है।

वक्ताओं नें कहा कि डोईवाला गन्ना मिल सिर्फ एक फैक्ट्री नहीं बल्कि यहाँ के किसानों की आजीविका का मुख्य श्रोत भी है जिसको किसी भी क़ीमत पर बेचने नहीं दिया जायेगा चाहे किसानों क़ो कितनी भी लम्बी और निर्णायक लड़ाई क्यों न लड़नी पड़े। उन्होंने कहा कि सरकार की योजना किसानों क़ो बर्बाद करने की है वह पहले सरकारी संस्थानों एवं भूमि क़ो बेचेगी और फिर किसानों की भूमि का अधिग्रहण कर उनको घर सहित बर्बाद करना चाहती है लेकिन सरकार क़ो कामयाब नहीं होने दिया जायेगा।

धरने पर एकत्रित किसान ठीक 12.30 बजे गुरूद्वारा लंगर हाल से सरकार के खिलाफ जोरदार नारे बाजी के साथ बाजार से होते हुए मिल गेट पर पहुंचे और सरकार द्वारा डोईवाला शुगर मिल क़ो बेचे जाने के शासनादेश के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और मुख्यमंत्री का पुतला आग के हवाले किया।

मीडिया से बात करते हुए सभी वक्ताओं नें सरकार के दोहरे रवैया पर नाराजगी जताते हुए सरकार द्वारा जारी शासनादेश क़ो वापस लेने की मांग की। किसानों सरकार क़ो चेताया यदि सरकार नें किसानों के खिलाफ मिल क़ो बेचने सहित किसी भी योजना क़ो डोईवाला मे लाने की कोशिश की तो क्षेत्र का किसान उसका डटकर मुकबला करेगा और निर्णायक लड़ाई लड़ेगा।

किसानों क़ो संयुक्त मोर्चे के संयोजक ताजेंद्र सिंह, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष गुरदीप सिंह, सुरेंद्र सिंह खालसा,जितेंद्र कुमार, मनोज नौटियाल, फुरकान अहमद कुरैशी,अब्दुर्रज्जाक, मोहित उनियाल, सागर मनवाल, ईश्वर चंद पाल, मोंटी, रणबीर सिंह चौहान, अजीत सिंह प्रिंस,जसवंत सिंह आदि कई किसानों नें सम्बोधित किया । पुतला फूंकने वालों मे बलबीर सिंह, त्रिलोचन सिंह,सरजीत कुमार,ज़ाहिद अंजुम, अजीत सिंह, याक़ूब अली, अमरजीत सिंह, जहूर हसन,तरणजीत सिंह, अवतार सिंह,एडवोकेट शाकिर हुसैन, अनूप कुमार पाल, सरजीत सिंह, इस्लामुद्दीन, निर्मला, आशा, गुरमीत कौर, पूरण सिंह, जगजीत सिंह, नरेंद्र सिंह  बिन्दा,ज़ाकिर हुसैन, राजेंद्र सिंह, अमरीक सिंह, जरनेल सिंह, ख़ुशी राम, जगदीश प्रसाद सहित कई सौ किसान उपस्थित हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!