पर्यावरण

धूम से मनाया गया पोखरी विकास खंड में लोक पर्व हरेला; वन प्रभाग ने ग्रामीणों के सहयोग से किया वृक्षारोपण

-पोखरी से राजेश्वरी राणा —

इस विकास खंड में आज सोमवार को शांति, समृद्धि और  हरियाली का प्रतीक  लोक पर्व हरेला क्षेत्र में धूम से मनाया गया । इस अवसर पर घर-घर हरेला पूजन के बाद जगह जगह फलदार औषधीय तथा मिश्रित प्रजाति के पौधो का वृक्षारोपण किया गया ।
इस अवसर पर अलकनंदा भूमि संरक्षण वन प्रभाग पोखरी नागनाथ रेंज के कर्मचारियों ने वनक्षेत्राधिकारी धीरज नेगी के नेतृत्व में गुनियाला वन पंचायत भूमि में ग्रामीणों के सहयोग से  देवदार, बाज, आंवला, तेजपात के पौधों का रोपण किया गया । वहीं केदारनाथ वन्य जीव प्रभाग नागनाथ रेंज के कर्मचारियों द्वारा  वनक्षेत्राधिकारी नवल किशोर नेगी के नेतृत्व में राजकीय अटल उत्कृष्ट विद्यालय राजकीय इंटर कालेज नागनाथ, देवस्थान  वन पंचायत भूमि  तथा जखमाला की वन पंचायत  की भूमि  में ग्रामीणों के सहयोग से आंवला संतरा और तेजपात के  पौधों का  वृक्षारोपण किया गया।
इस अवसर पर अलकनंदा भूमि संरक्षण वन प्रभाग पोखरी रेंज के वनक्षेत्राधिकारी धीरज नेगी ने कहा कि  पर्यावरण संरक्षण और संवर्धन के लिए अधिक से अधिक वृक्षारोपण करें और उनके संरक्षण का संकल्प लें। इस अवसर पर प्रधानाचार्या जी. एल. सैलानी, अनूप रावत, डी एस रावत, नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी रोशन पुंडीर, आशीष कुमार, देवस्थान के वन पंचायत सरपंच श्रवन सती, पार्षद रीना सती, वत्सला सती, ऊषा देवी, वनीता देवी, पुष्पा देवी, सुबोधनी सती, गुनियाला  की वन पंचायत सरपंच माला कण्डारी, वन दरोगा आनन्द सिंह रावत, मोहन सिंह वर्तवाल, कुंवर सिंह पंवार, अमित भण्डारी, जयवीर लाल टम्टा, महावीर लाल सहित तमाम वन कर्मी और ग्रामीण मौजूद थे ।
वहीं पोखरी बाजार से लेकर पुषकेशवर महादेव तक ब्यापारियो और क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने मिश्रित प्रजाति के पौधो का वृक्षारोपण किया ।इस अवसर पर सन्तोष चौधरी, राजेन्द्र कोठियाल, भगत कोठियाल, सुन्दरी देवी, सत्येन्द्र नेगी, महिधर पंत, जितेंद्र सती, कुंवर सिंह चौधरी, द्बारिका प्रसाद थपलियाल सहित तमाम लोग मौजूद थे । गांवों में भी लोगों ने सुबह सुबह हरेला पूजन कर वृक्षारोपण किया। साथ ही विकास खण्ड के सभी विद्यालयों, कालेजों में  अध्यापकों और छात्र छात्राओं ने हरेला पर्व धूमधाम से मनाया तथा वृक्षारोपण कर उनके संरक्षण का संकल्प लिया ।
पहले सोमवार को  शिव मंदिरों में भक्तों का लगा तांता
क्षेत्र में सावन मास के  पहले सोमवार को ही शिव मंदिरों में जलाभिषेक हेतू लगा रहा भक्तों का तांता।क्षेत्र के  बामनाथ, रैसू , बसुकेदार, पुषकेशवर महादेव, सलना, महड सहित तमाम क्षेत्र के शिव मंदिर सुबह से ही बम बम भोले के नारों से गूंजते रहे. बड़ी संख्या में सुबह से ही भक्तों ने पहुंच कर गंगाजल, घी, शहद, दूध, दही, मिश्री, भाग, धतूरा तथा बेलपत्र से भगवान शंकर की पूजा और जलाभिषेक कर मनौतियां मांगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!