Front Page

वित्तमंत्री अग्रवाल ने किया 77,407 करोड का बजट पेश : भारी कर्ज से भी नहीं हो रहा खर्च पूरा़

 

 

–uttarakhandhimalaya.in —-

देहरादून, 15 मार्च। उत्तराखण्ड के वित्त मंत्री प्रेम चन्द अग्रवाल ने आज बुधवार का प्रदेश   के वित्तीय वर्ष 2023-24 का 77407 करोड़ का बजट पेश  किया जिसमें बाजार से लिये जाने वाले 19400 करोड़ के कर्ज सहित कुल 76593.54 करोड़ की आय अनुमानित है। पिछले साल सरकार ने 67753.65 करोड़ का बजट पेश  किया था।

प्रदेश   की ग्रीष्म कालीन राजधानी भराड़ीसैण में बजट सत्र के तीसरे दिन अपराहन वित्त मंत्री प्रेम चन्द अग्रवाल द्वारा पेश  बजट में कुल राजस्व प्राप्तियां 57,057.26 करोड़ दिखाई गयी हैं जिसमें कर राजस्व 31,402.48 करोउ़ तथा करेत्तर राजस्व 25654.78 करोड़ अनुमानित किया गया है। इसी प्रकार पूंजी प्राप्तियों में 19,535.28 करोड़ अनुमानित है। बजट खर्च की पूर्ति के लिये उधार के माध्यम से 19,460 करोड जुटाने का प्रावधान रखा गया है।

बजट में कुल 77,407.08 करोड़ के खर्च में 11,227.63 करोड़ रुपये कर्ज की अदायगी में अनुमानित किये गये है। इसमें 6161.40 करोड़ ब्याज की अदायगी के लिये भी रखे गये हैं।

इस प्रकार देखा जाय तो प्रेम चन्द अग्रवाल के बजट में 24.98 प्रतिषत रकम वेतन, भत्ते और मजदूरी आदि के लिये, 15.23 प्रतिषत निवेष ऋण के लिये, 6.24 प्रतिषत सहायक अनुदान आदि, 10.55 प्रतिषत निर्माण कार्य और 25.23 प्रतिषत अन्य प्रयोजन के लिये रखे गये हैं। इस बजट में राकोषीय घाटा 9046.91 करोड़ दिखाया गया है जो कि गत वर्ष के बजट में 8107.57 करोड़ था। यह ऐसा घाटा है जिसे अपूरित घाटा भी कहते हैं जिसकी पूर्ति के लिये सरकार के पास कोई जारिया नहीं है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!