Front Pageक्राइम

मुख्यमंत्री के नाम पर वसूली का मामला; देवाल के ब्लॉक प्रमुख एवं वरिष्ठ भाजपा नेता के खिलाफ मुकदमा दर्ज

देवाल, 10 जुलाई ( बिष्ट)। कुछ दिनों से चमोली की राजनीति में सनसनी मचा रहे वायरल  ऑडियो का मामला अततः पुलिस तक पहुँच ही  गया। इस मामले में एक कंस्ट्रक्शन के मैनेजर ने देवाल के ब्लॉक् प्रमुख के खिलाफ अवैध वसूली तथा मारपीट  का मुकदमा दर्ज कर दिया है । ब्लॉक प्रमुख भाजपा के वरिष्ठ नेता हैँ और प्रदेश के एक  वरिष्ठ मंत्री के करीबी माने जाते है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार देवाल के ब्लाक प्रमुख दर्शन दानू पर थराली थाने में एक और मुकदमा कायम हो गया हैं। ताजा  मुकदमा ब्रिज एंड रूफ कंट्रकशन कम्पनी के डिप्टी कंस्ट्रक्शन मैनेजर ने देवाल ब्लाक के अंतर्गत खेता -तोरती मोटर सड़क पर बन रहे मोटर पुल पर कंपनी के जेसीबी आपरेटर के साथ मारपीट, गाली-गलौज, धमकी सहित अन्य मामलों में दर्ज हुई हैं।

थाना पुलिस थराली से मिली जानकारी के अनुसार देवाल के खेता -मानमती मे पुल निर्माण का कार्य कर रही ब्रिज एंड रूफ कम्पनी के डिप्टी मैनेजर राजेश कुमार ने रविवार को एक तहरीर दी है। जिसमें दर्शन दानू पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कथित वीआईपी प्रोग्राम के नाम पर इसी वर्ष मार्च में डेढ़ लाख रुपये मांगें का लगाया आरोप लगाते हुए कहा है कि उनके द्वारा धनराशि नही दिए जाने के बाद प्रमुख ने जेसीबी मशीन जलाने की धमकी दी गई।

कहा है कि 26 जून को प्रमुख खेता गांव के किमी 2 में बन रहे पुल के निर्माण स्थल पर कुछ साथियों के साथ पहुंचे और वहां पर कंपनी के कर्मियों के साथ गाली-गलौच, अभद्रता और धक्का-मुक्की करने लगें जिससे जेसीबी आपरेटर जगमोहन सिंह चोटिल हो गया।  उसके दाहिने पैर गंभीरता चोटे आई।जिसका कोटेश्वर अस्पताल रूद्रप्रयाग में इलाज किया गया। तहरीर में कहा गया हैं कि जब मैं कंपनी के कंस्ट्रक्शन मैनेजर 6 जुलाई को खेता साइन पर पहुंचे तो निर्माण कार्य में लगे लोगों ने इस मामले की उनको जानकारी दी। जिस पर सरकारी कंपनी होने के नाते प्रमुख देवाल के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई करने के लिए यह तहरीर रविवार को दी जा रही है।

इस संबंध में पूछे जाने पर थराली थाने के प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र रावत ने बताया कि प्रमुख देवाल के खिलाफ मुकदमा संख्या 21/23 में आईपीसी की धारा 353,186,387,323,504 एवं 506 मे मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी गई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!