टीएमयू में फायर बिग्रेड दल ने दिए आग से बचाव के टिप्स
–प्रो. श्याम सुंदर भाटिया
मुख्य अग्निशमन अधिकारी श्री मुकेश कुमार आग से बचाव के तरीकों पर प्रकाश डालते हुए बोले, घर या ऑफिस के निकास द्वार कभी भी ब्लॉक नहीं होने चाहिए यानी उनके आगे कोई अवरोधक नहीं होना चाहिए। बिजली के तारों को लेकर भी सतर्कता जरूरी है। कहीं पर भी कटे-फटे तार नहीं होने चाहिए। यदि हैं तो उन्हें तुरन्त ठीक करवाना चाहिए। पुअर हाउस कीपिंग भी आग लगने का कारण है, जिसका ख़ास ध्यान रखें। आग लगने पर लिफ्ट के बजाए सीढ़ियों का प्रयोग करें।
आग लगने के बाद बेहद चौंकन्ना होना जरूरी है। ऐसे में आग बुझाने के उपकरणों का संचालन भी आना चाहिए, जिससे आग पर जल्दी काबू पाया जा सके और जान-माल की हानि को रोक सकें। सीएफओ श्री कुमार तीर्थंकर महावीर हॉस्पिटल में फायर वीक के तहत बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। इसके बाद अग्निशमन दल ने तीर्थंकर महावीर हॉस्पिटल में आग पर काबू पाने के तरीकों का डेमो दिया। करीब आधा घंटे के डेमो में हॉस्पिटल नर्सिंग स्टाफ, टेक्नीशियन, बॉर्ड व्याज, वॉर्ड आया, पेनट्री स्टाफ, हाउसकीपिंग, मेंटिनेंस, सिक्योरिटी स्टाफ आदि की मौजूदगी रही। डेमो के दौरान मुख्य अग्निशमन अधिकारी श्री मुकेश कुमार, एफएसओ श्री शत्रुघ्न सिंह, एफएसओ श्री ज्ञानप्रकाश शर्मा के अलावा टीएमयू की ओर से फायर सेफ्टी विभाग के डिप्टी मेनेजर श्री उत्कर्ष शर्मा, श्री कुंदन सिंह डोगरा आदि की गरिमामयी मौजूदगी रही।