शिक्षा/साहित्य

टीएमयू नर्सिंग कॉलेज ने नानकबाड़ी में प्राथमिक उपचार को लेकर दिए टिप्स

—uttarakhandhimalaya.in

मुरादाबाद, 24 मार्च ( प्रो0 भटिया)। तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के कॉलेज ऑफ नर्सिंग ने नेशनल सर्विस स्कीम-एनएसएस की ओर से पूर्व माध्यमिक विद्यालय, गजगोला नानकबाड़ी, मुरादाबाद में प्राथमिक चिकित्सा गतिविधि कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम में नर्सिंग के स्टुडेंट्स की ओर से दस्त, कुत्ते के काटने, आंख में समस्या होने, जलने, बुखार आने, चोट लगने, खून बहने, सांप के काटने आदि के प्राथमिक उपचार के बारे में विस्तार से बताया। यह कार्यक्रम प्राचार्या प्रो. पूनम शर्मा के निर्देशन में किया गया।

 

इससे पहले एनएसएस कॉर्डिनेटर श्री गौरव कुमार और मेडिकल सर्जिकल विभाग के श्री नफीस अहमद ने प्राथमिक चिकित्सा का परिचय देते हुए उसके महत्व पर विस्तार से चर्चा की। पूर्व माध्यमिक विद्यालय, गजगोला नानकबाड़ी के प्रधानाचार्य श्री मुकेश कुमार और शिक्षिका अनीता शर्मा ने उम्मीद जताई कि इस कार्यक्रम से विद्यालय के छात्रों को अवश्य लाभ मिलेगा। टीएमयू की यह टीम भविष्य में भी आती रहे। इस मौके पर सवाल-जबाव भी हुए। कार्यक्रम में 50 से अधिक छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।

 

नर्सिंग के स्टुडेंट्स ने स्कूली बच्चों और टीचर्स को बताया कि दस्त होने पर नमक और चीनी का घोल देते रहें। कुत्ते के काटने पर घाव को अच्छी तरह धोकर मलहम लगाएं। आंख में कुछ गिर जाने पर आंख को मले नहीं। ताजे पानी से धोकर साफ करें। जल जाने पर छालों को फोडे नहीं और तुरंत डॉक्टर से परामर्श लें। बुखार आने पर रोगी की ठंडे पानी से सिकाई करें। सर्दी लगने पर कम्बल का प्रयोग करें। इसके अलावा चोट लग जाने, सांप के काटने, खून बहने आदि की प्राथमिक चिकित्सा के बारे में भी बताया गया। जागरूकता कार्यक्रम में एमएससी प्रथम वर्ष की समरीन जहां, महिमा सैनी, शतीजा केवल, मुस्कान रस्तोगी, लक्ष्मी चौधरी, बशरा तुर्की एमएसएसी सेकेंड ईयर की पारूल, राज, गार्गी, नेहा आदि ने प्राथमिक उपचार के बारे में विस्तार से बताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!