पोखरी शरदोत्सव की पहली संध्या रही लोक गायकों के नाम
पोखरी, 17 दिसंबर (राणा)। हिम्मत कवि चंद्रकुवर वर्तवाल खाधी ग्रामोद्योग एवं शरदोत्सव मेले की प्रथम संध्या पर लोक गायक दिगम्बर विष्ट , अंकित किमोठी और सोनम नगौई के लोक गीतों और जागरो की शानदार प्रस्तुतियो ने दर्शकों का खूब मनोरंजन कर जहां मेले की रौनक बढ़ाई वहीं दर्शकों को झूमने को मजबूर कर दिया ।
लोक गायक दिगम्बर विष्ट ने जागर और श्रीकृष्ण गाथा, मेरू माधो नहीं आयी माधो सिंग पर दर्शकों की ख़ूब तालिका बटोरी ।वहीं अंकित किमोठी और सोनम नगौई के लोक गीतों ने भी दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया ।इस अवसर पर मुख्य अतिथि और मेले के आयोजक
विधायक लखपत बुटोला ने कहा कि इन कलाकारों की बदौलत ही हमारे मेले और संस्कृति जिदा है हमें इनकी हौज्ञला अफजाई करनी चाहिए । मच संचालन उपेन्द्र सती , अर्जुन नेगी और राजेंद्र असवाल ने संयुक्त रूप से किया ।
इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि धीरेंद्र राणा, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष रविंद्र नेगी,मेला सचिव श्रवण सती,कुंवर सिंह चौधरी , अर्जुन नेगी, उपेन्द्र सती सहित तमाम लोग मौजूद थे।। फोटो सलंग्न