पुल गिरने के बाद मालन नदी में अवैध खनन पर कसा शिकंजा
कोटद्वार, 17 जुलाई (शिवाली)। भाबर क्षेत्र की मालन नदी का पुल धराशाई होने के बाद वन विभाग ने मालन नदी में अवैध खनन को रोकने के लिए शिकंजा कसना शुरू कर दिया है।
कोटद्वार रेंज के रेंजर अजय ध्यानी ने बताया कि मालन नदी में लगातार अवैध खनन की शिकायतें मिलने पर आज नदी में जाने वाले रास्तों पर जेसीबी द्वारा गहरी खाई खोदकर उन रास्तों को बन्द कर दिया गया है।