वन अग्नि सुरक्षा गोष्ठी में जन प्रतिनिधियों को किया जागरूक
—पोखरी से राजेश्वरी राणा की रिपोर्ट —
केदारनाथ वन्य जीव प्रभाग नागनाथ रेंज द्वारा रेंज कार्यालय नागनाथ में अग्नि सुरक्षा गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें जन प्रतिनिधियों, वन पंचायत सरपंचों और वन विभाग के कर्मचारियों ने भाग लिया।
गोष्ठी की अध्यक्षता करते हुये वन क्षेत्राधिकारी नवल किशोर सिंह नेगी ने कहा कि वन सम्पदा हमारी अमूल्य धरोहर है जिनकी सुरक्षा करना हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है। वनों के विना जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती है । पर्यावरण संरक्षण के लिये वनों का होना बहुत जरुरी है । वन नहीं होंगे तो प्रर्यावरण का सन्तुलन विगड जायेगा और धरती का अस्तित्व समाप्त हो जायेगा । इस लिये हमें वनों की सुरक्षा करनी होगी उन्हें आग से बचाना होगा। वनों में ज्यादातर आग मानवीय भूलों के कारण लगती है। माचिस की तीली जलाकर वनों में न फेंके । खेतों के आडे सावधानी से जलाये। वनों में पूजा करते समय जले हुये दिये न छोड़ें। अगर कोई असमाजिक तत्व वनों में आग लगाते हुये पाये जाते हैं तो उनकी सूचना तत्काल वन विभाग को दें। जिससे उनके खिलाफ कार्रवाई की जा सके।
गोष्ठी में वन दरोगा आनन्द सिंह रावत, वन दरोगा मोहन सिंह वर्तवाल, वन दरोगा बीरेंद्र सिंह नेगी, वन आरक्षी राजकिरन सजवाण, नगर पंचायत देवर वार्ड की पार्षद समुद्रा देवी , एडवोकेट श्रवन सती, मसोली के वन पंचायत सरपंच राजू लाल, तोणजी के वन पंचायत सरपंच हुकम सिंह नेगी, सिनाऊ के वन पंचायत सरपंच हरीश रावत, हेमन्त कण्डारी निर्मला देवी , सहित तमाम जन प्रतिनिधि वन पंचायत सरपंच और वन कर्मी मौजूद थे।