रोम जल रहा है और नीरो चैन की बंसी बजा रहे हैं ।
https://fb.watch/cIt3wFH85N/
https://fb.watch/cIulhkXUxN/
रोम जल रहा है और नीरो चैन की बंसी बजा रहा है। यह कहावत उत्तराखंड में चरितार्थ हो रही है. हिमालय की गोद में बसे उत्तराखंड के जंगलों के साथ जंगली जीव भी जिन्दा जल रहे हैं और रखवाले चैन की बंसी बजा रहे हैं। देश में इस समय वनाग्नि का सर्वाधिक संकट उत्तराखंड में है। वन्य संसार पर इस महा संकट के समय विभाग के मुखिया छुटी मानाने चले गए और वन मंत्री जंगलों की आग बुझाने के अभियान की निगरानी के लिए उत्तराखंड के जंगलों में जाने के बजाय मुंबई चले गए। वहां से लौटते ही मंत्री जी राजनीतिक कार्यक्रमों में खो गए जबकि मुख्यमंत्री धामी जंगल बचाने के बजाय हिंदुत्व बचाने की मुहिम में जुट गए। आखिर चुनाव वन्य जीव नहीं बल्कि हिन्दू वोटर ही जिताएंगे.