ग्वालदम-थराली-कर्णप्रयाग राष्ट्रीय राजमार्ग पर कार खाई में गिरी, 4 घायल
-रिपोर्ट हरेंद्र बिष्ट-
थराली, 27 जुलाई। बुधवार की देर सांय करीब 8:30 बजें ग्वालदम-थराली-कर्णप्रयाग राष्ट्रीय राजमार्ग से सेरा, विजयपुर मोटर मार्ग पर तलवाड़ी खालसा के पास एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। जिसमें सवार 4 लोग घायल हो गए पुलिस ने देर रात सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तलवाड़ी में भर्ती किया जहां से अधिक चोटे लगने पर दो घायलों को हायर सेंटर बैजनाथ रेफर कर दिया गया हैं।
थराली थाने के प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र सिंह रावत ने बताया कि कल रात उनको सेरा गांव के पास ऑल्टो कार नंबर यूके 11 A 2566 दुर्घटनाग्रस्त हो गयी।जिस पर तत्काल पुलिस फोर्स घटना स्थल पर पहुंचे एवं बचाव एवं राहत कार्य शुरू किया गया।
इस दुर्घटना में वाहन चालक 40 वर्षीय सुनील दत्त पुत्र स्व कुलानंद निवासी सेरा विजयपुर,45 वर्षीय वीरेंद्र सिंह पुत्र सुजान सिंह निवासी तलवाडी सामान्य चोटे आई इनका तलवाड़ी पीएचसी में उपचार किया जा रहा हैं। 65 वर्षीय बलवंत सिंह पुत्र हयात सिंह निवासी तलवाडी खालसा एवं 58 वर्षीय भूपाल सिंह पुत्र बीर सिंह निवासी तलवाडी को हायर सेंटर बैजनाथ रेफर कर दिया गया हैं।