छह दिवंगत स्वतंत्रता संग्राम सेनानियो के संयुक्त परिवार में से एक प्रेमलता के निधन प्रशोक व्यक्त
देहरादून, 4 फ़रवरी।राजधानी दून के नवादा ग्राम के छह दिवंगत स्वतंत्रता संग्राम सेनानियो के संयुक्त परिवार में से एक शांती नारायण शर्मा की धर्मपत्नी 91 वर्षीय प्रेमलता शर्मा के निधन पर स्वतंत्रता सेनानी एवं उत्तराधिकारी कल्याण समिति उत्तराखंड सहित अनेक सामाजिक संस्थाओ ने गहरा शोक व्यक्त किया है।
वह 3 दिन से गंभीर अवस्था में कैलाश हॉस्पिटल में भर्ती थी। इनके पुत्र मुकेश नारायण शर्मा ने बताया कि इन की अंतिम यात्रा रविवार प्रातः 10:00 इनके निवास सर्कुलर रोड से हरिद्वार के लिए प्रस्थान करेगी। शोक व्यक्त करने वालों में ब्रिगेडियर के जी बहल, आशा नौटियाल, संदीप शास्त्री, सुशील त्यागी, भद्र सिंह नेगी, विनय कुमार, मुकेश त्यागी, डॉक्टर मुनि राम सकलानी, महिपाल सिंह रावत, मनोज पंत, प्रदीप कुकरेती, जगमोहन सिंह नेगी,चौ.ओमवीर सिंह,उदित शर्मा, आशा टम्टा, संजय अमन,डॉक्टर मुकुल शर्मा आदि थे।