बद्रीनाथ में ही गंगा के उदगम क्षेत्र में मल मूत्र डाल कर हो रह है नमामि गंगे- देखिये वीडियो में आँखों देखा हाल
By- Jay Singh Rawat
पतित पावनी गंगा की मुख्य धारा अलकनंदा के उदगम क्षेत्र और सनातन धर्मावलाम्बियों की अस्था के केंद्र बद्रीनाथ में ही मल जल शोधन संयंत्र ( सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट) के टैंक के मल मूत्र को पवित्र नदी में प्रवाहित कर नमामि गंगे परियोजना को पलीता लगाया जा रहा है। यह सब प्रधानमंत्री मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट के नाम से प्रचारित बद्रीनाथ मास्टर प्लान के नाम पर हो रहा है।
देवप्रयाग से गंगासागर की यात्रा पर निकलने वाली गंगा की जलधारा में 60 प्रतिशत जल राशि का योगदान अलक नंदा का ही है। इसी पवित्र नदी के किनारे पंच प्रयाग हैँ और इसी के दायरे मे बद्रीनाथ और केदारनाथ जैसे पवित्र धाम हैँ। इसका भागीरथी से लगभग दोगुना जलगाम क्षेत्र है जिसमे 400 से अधिक ग्लेसियर है।