आपदा/दुर्घटना

पूर्व सीएम और गढ़वाल सांसद पहुंचे चमोली बिजली हादसा प्रभावितों के पास

गोपेश्वर, 23 जुलाई। पूर्व मुख्यमंत्री एवं गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत ने रविवार को चमोली पहुंचकर बिजली हादसे में हताहत हुए लोगों के घर पर जाकर शोककुल परिजनों को अपनी शोक संवेदनाएं व्यक्त की एवं घायलों का हाल-चाल जाना। इस दौरान उन्होंने घायलों से बातचीत कर उनके परिजनों को ढांढस बंधाया और भरोसा दिलाया कि केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार हर वक्त पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है।


सांसद गढ़वाल तीरथ सिंह रावत रविवार को प्रातः 11बजे गोपेश्वर पहुंचे। उसके बाद पीड़ित परिवारों के घरों पर जाकर उनके परिजनों से मुलाकात की और उन्हें ढाढस बंधाया दोपहर 12बजे उन्होंने जिलाधिकारी एवं सबंधित अधिकारियों के साथ बैठकर वस्तुस्थिति की जानकारी लेते हुए निर्देशित किया की हर समय पीड़ित परिवारों के साथ संपर्क बनाए रखें।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने भी इस घटना पर चिन्ता व्यक्त की और पीड़ित परिवारों को त्वरित मदद कर सहायता राशि भी भेजी दी है। जबकि प्रदेश सरकार भी लगातार सहायता कार्य में तेजी से लगी हुई है। इस दौरान थराली के विधायक भूपाल राम टम्टा,रघुवीर बिष्ट, सीएम कार्यालय से सम्बद्ध दलवीर दानू, गजेन्द्र सिंह रावत अध्यक्ष जिला सहकारी बैंक, नगर पालिका अध्यक्षा पुष्पा पासवान, मंडल अध्यक्ष गोपेश्वर उदित घिल्डियाल, विजय प्रसाद सती, गोपेश्वर के पूर्व अध्यक्ष संदीप रावत, दशोली के पूर्व प्रमुख भगत सिंह रावत, पूर्व जिपंस मनोज भंडारी,चमोली के उपजिलाधिकारी दीपक सैनी आदि लोग इस दौरान मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!