राजनीति

अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गौचर की उपेक्षा को लेकर कांग्रेस की आंदोलन की चेतावनी

-गौचर से दिग्पाल  गुसाईं —

नगर कांग्रेस कमेटी की बैठक में अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गौचर में आवश्यक उपकरणों व विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती न किए जाने पर नाराज़गी व्यक्त करते हुए एक फरवरी से आंदोलन की चेतावनी दी गई।


कांग्रेस नगर अध्यक्ष सुनील पंवार की अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक में वक्ताओं ने कहा कि 31 दिसंबर को गौचर दुवा कांडा मोटर मार्ग पर कार दुर्घटना में तीन लोगों की मृत्यु हो गई थी। एक ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया था।दो लोगों को घायल अवस्था में अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गौचर लाया गया था। लेकिन चिकित्सालय में आवश्यक उपकरणों व विशेषज्ञ चिकित्सकों के न होने से दोनों लोगों को रैफर करना पड़ा। जिन्होंने रास्ते में ही दम तोड़ दिया था। इस अव्यवस्था से गुस्साए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन के उपरांत जिलाधिकारी के माध्यम से प्रदेश सरकार को ज्ञापन देकर चिकित्सालय में आवश्यक उपकरणों व विशेषज्ञ चिकित्सकों की मांग की थी। इसके लिए एक सप्ताह का समय दिया गया था। लेकिन सरकार ने समय बीतने के बाद भी उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने चेतावनी देते हुए कहा कि समय रहते अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में आवश्यक उपकरणों, विशेषज्ञ चिकित्सकों के अलावा पालीटेक्निक में अध्यापकों की नियुक्ति व नगर क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो एक फरवरी से आंदोलन शुरू कर दिया जाएगा। इस अवसर पर जिलाअध्यक्ष मुकेश नेगी,अजय किशोर भंडारी, हरीश नयाल,महाबीर नेगी, प्रदीप कोहली, संतोष कोहली,मिलन भंडारी,रिषभ, हरीश कुमार, बिपुल नेगी, उमराव नेगी, प्रताप खत्री, राजेंद्र नेगी, गजपाल नेगी, शिवलाल भारती, मदनलाल टम्टा, नागेन्द्र रावत, गौतम कुमार,अमन नेगी, अंकित कंडारी,एम एल राज, रजनी लिंगवाल, लीला रावत, दर्शन चौहान,भजनी बिष्ट, सुरेंद्र बिष्ट, चन्द्र सिंह चौहान,भरत नेगी,गौरव कपूर, आदि कई कार्यकर्ताओं ने विचार व्यक्त किए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!