Front Page

मकानों के ऊपर भारी भरकम चिनूक हेलीकाप्टर उड़ने से कांप रहा गौचर का बंदरखंड, लोग दहशत में

-गौचर से दिगपाल गुसाईं —
वायु सेना के भारी भरकम चिनूक हैलीकॉप्टरों को मकानों के ऊपर नजदीक से उड़ानें पर ग्रामीणों ने भारी नाराज़गी व्यक्त की है।


दरअसल पिछले एक माह से अधिक समय से वायु सेना के चिनूक हैलीकॉप्टर केदारनाथ में हो रहे निर्माण कार्यों के लिए गौचर हवाई पट्टी से सामानों का ढुलान किया जा रहा है। लेकिन केदारनाथ से वापसी के समय इन भारी भरकम हैलीकॉप्टरों को हवाई पट्टी के अंतिम छोर पर बसे बंदरखंड गांव के मकानों के ऊपर नजदीक से उड़ाकर हवाई पट्टी में उतारा जा रहा है। जिसे ग्रामीण कहीं से भी सही नहीं ठहरा रहे।

ताजुब तो इस बात का है कि गौचर हवाई पट्टी में हवाई जहाजों व हेलीकाप्टरों को बैठने व उड़ानें के लिए मुख्य बाजार की ओर डिजाइन किया गया है। बावजूद इसके इन भारी भरकम हैलीकॉप्टरों को हवाई पट्टी के अंतिम छोर पर बसे बंदरखंड गांव के मकानों के ऊपर नजदीक से हवाई पट्टी में उतारा जा रहा है।

हैलीकॉप्टरों के कंपन से जहां मकानों को खतरा पैदा हो गया है वहीं गांव के शांत वातावरण को भी दूषित किया जा रहा है। महिला संगठन की अध्यक्ष विजया गुसाईं, ग्राम संगठन अध्यक्ष जगदीश कनवासी, कंचन कनवासी, मनोरमा गुसाईं, जशदेई कनवासी, मंजू नेगी,ताजबर कनवासी, पुष्कर चौहान, किसमती गुसाईं, उर्मिला धरियाल, पूनम कनवासी, गुड्डी कनवासी, बिशेश्वरी कनवासी, लक्ष्मी कनवासी,शशि कनवासी, सरिता चौहान, बीना चौहान आदि लोगों का कहना है कि हालांकि वायु सेना के भारी भरकम चिनूक हैलीकॉप्टरों को अमूमन मुख्य बाजार की ओर से ही उतारा जाता है लेकिन कई बार इन हैलीकॉप्टरों को गांव के ऊपर मकानों के नजदीक से उतारा जा रहा है।

इन लोगों का कहना है कि हैलीकॉप्टरों के कंपन से जहां मकानों को खतरा पैदा हो गया है कि वहीं तेज हवा से इधर उधर का कूड़ा मकानों के अंदर घुस रहा है। इनका कहना है कई बार शिकायत करने पर भी सेना के अधिकारियों के कान में जूं नहीं रेंग रही है।इन लोगों ने चेतावनी देते हुए कहा कि मकानों के ऊपर हैलीकॉप्टर उड़ाना बंद नहीं किया गया तो आंदोलन चलाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!