नागनाथ महाविद्यालय के भूगोल विषय के छात्र छात्राओं ने किया प्रदेश की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण का भौगोलिक भ्रमण
पोखरी, 7 मई (राणा)।राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नागनाथ पोखरी के भूगोल विषय के छात्र छात्राओं ने प्राचार्य प्रोफेसर पकज पत के दिशानिर्देश मे भूगोल विभाग की विभागाध्यक्ष डा अंजलि रावत के नेतृत्व मे भौगोलिक अध्ययन हेतु प्रदेश की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण, आदिबद्री एव चादपुरगढी का भ्रमण किया ।
भूगोल विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डा राजेश भट्ट तथा डा रेनू सनवाल ने बताया कि इस भौगोलिक भ्रमण मे छात्र छात्राओं द्बारा ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण के भौगोलिक अध्ययन में वहा की जलवायु , वनस्पति, मिट्टी,तथा प्राकृतिक सौन्दर्य का अध्ययन किया गया ।साथ ही स्केच मानचित्र का निर्माण किया गया ।
छात्र छात्राओं ने भौगोलिक अध्ययन मे ग्रीष्मकालीन राजधानी मे पर्यटन विकास की संभावनाओं को तलाशा यहा फर मूलभूत सुविधाओं जैसे सडक ,आवागमन की सुविधाओं को बढाकर पर्यटन को बढ़ाया जा सकता है । भराड़ीसैंण को केन्द्रित कर गढ़वाल के चादपुरगढी , आदिबद्री ,तथा कुमाऊं से चौखुटिया , द्बारहाट रानीखेत को लेकर मास टूरिज्म को बढ़ाया जा सकता है ।
भ्रमण दल मे विभागाध्यक्ष डॉ अंजलि रावत, डा राजेश भट्ट, डा रेनू सनवाल , शेखर पत, विजय कुमार, प्रबल सिंह सहित तमाम भूगोल विषय के छात्र छात्राएं मौजूद थे ।