भारी बारिश का कहर, घाट ब्लॉक का सड़क संपर्क शेष दुनिया से टूटा
गोपेश्वर, 7 जुलाई (उहि)। चमोली जिले में बीती रात्रि हुई अतिवृष्टि के कारण नंदप्रयाग- घाट मोटर सड़क जगह-जगह पर क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण नंदानगर – घाट का यातायात संपर्क जिला मुख्यालय सहित राज्य के अन्य भागों से पूरी तरह से कट गया है। अतिवृष्टि के कारण ग्रामीणों की कृषि भूमि एवं खड़ी फसलों को भी भारी नुक्सान पहुंचने के समाचार हैं।
बीती रात्रि करीब एक बजें से आज सुबह चार बजें तक हुईं भारी बारिश के कारण नंदप्रयाग- घाट मोटर सड़क पर भारी क्षति हुई हैं। तेफना, सेरा, छोराबगड़, भितोली आदि स्थानों पर सड़क पर भारी कटाव हुआ हैं। कई स्थानों पर सड़क पूरी तरह से बह गई हैं।
सड़क के बंद होने के कारण नंदानगर का यातायात संपर्क जिला मुख्यालय गोपेश्वर सहित राज्य के अन्य भागों से पूरी तरह से कटा हुआ है, जिससे क्षेत्रीय जनता को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा हैं। लोगों को कोसों पैदल चल कर अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए मजबूर होना पड़ रहा हैं।
लोनिवि कर्णप्रयाग के अधिशासी अभियंता दर्शन सिंह रावत ने बताया कि क्षतिग्रस्त सड़क को यातायात के लिए खोलने के लिए युद्धस्तर पर कार्य शुरू कर दिया गया हैं। विभागीय सहायक अभियंता, अवर अभियंता मशीनों के साथ सड़क खोलने में जुटे हुए हैं। उन्होंने दावा किया कि आज देर सांय तक सड़क को यातायात के लिए खोल दिया जाएगा।
इधर अतिवृष्टि के कारण किसानों की कृषि भूमि एवं खड़ी फसलों को भी भारी नुक्सान पहुंचा है जिससे किसानों में भारी मायूसी छा गई हैं।