भूस्खलन के कारण कभी भी ध्वस्त हो सकती है गोदली इण्टर कॉलेज की बिल्डिंग और हो सकता है बड़ा हादसा
-पोखरी से राजेश्वरी राणा –
पोखरी विकास खंड कस सुदूरवर्ती राजकीय इंटर कालेज गोदली के भवन नीचे सर डीके वर्षों हो रहे भूस्खलन की शिक्षा विभाग और प्रशासन ने कोई सुध नहीं ली जिस कारण आगामी वर्षात में वहां हादसा हो सकता है। हादसे की आशंका से चिंतित अभिवावकों और क्षेत्रीय जन प्रतिनिधियों जिलाधिकारी को ज्ञापन भेज कर भूस्खलन रोकने के लिए सुरक्षा दीवारे और चेकडैम नही लगाये जाने की मांग की है।
ज्ञापन के माध्यम से जन प्रतिनिधियों ने कहा कि राजकीय इंटर कालेज गोदली में हापला घाटी के मसोली, गुणम, नैल, नौली, पाटी,जखमाला,श्रीगढ,कलसीर, कुलेन्डू, डाडो, कुजणी सहित एक दर्जन से अधिक ग्राम सभाओं के छात्र छात्राएं अध्ययन करने के लिए जाते है। वर्तमान में यहा पर छात्र संख्या 300 के करीब है, लेकिन दो वर्ष पूर्व पीएमजीएसवाई द्बारा कलसीर नौली मोटर मार्ग के निर्माण से राजकीय इंटर कालेज गोदली के नीचे बडे पैमाने पर भूस्खलन होने से कालेज के मुख्य भवन, सहित अन्य भवनो को खतरा पैदा हो गया है । यह भूस्खलन हर वर्ष वर्षात मे बढता ही जा रहा है ।तथा कालेज के मुख्य भवन के प्रागण तक पहुंच गया है । जिस कारण मुख्य भवन कभी भी धराशाही हो सकता है ।
ज्ञापन में कहा गया है कि भूस्खलन की स्थिति को देखते हुए वर्षात के मौसम मे अभिभावक भी अपने बच्चों को कालेज भेजने से डरते हैं । कालेज के नीचे हो रहे भूस्खलन को रोकने के लिए सुरक्षा दीवारे और चेकडेम लगाने के लिए बार बार शासन प्रशासन ,शिक्षा विभाग के उच्चाधिकारियों और पीएमजीएसवाई के उच्चाधिकारियों से लिखित और मौखिक रुप से माग की गयी, लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नही हुईं तथा स्थिति जस की तस बनी हुई है ।
चिंतित अभिवावकों का कहना है कि आने वाले 15 जून के बाद वर्षात का सीजन शुरू होने वाला है । जिस कारण छात्र , छात्राए और उनके अभिभावक डरे हुए हैं । लिहाजा तत्काल पीएमजीएसवाई के द्बारा राजकीय इंटर कालेज गोदली के नीचे हो रहे भूस्खलन को रोकने के लिए चेकडैम और सुरक्षा दीवारे लगवाई जाय वरना वे क्षेत्रीय जनता के साथ पीएमजीएसवाई के खिलाफ ब्यापक जन आंदोलन छेडने को विवश होगे जिसकी सारी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी ।
ज्ञापन देने वालों में पीटीए अध्यक्ष चन्दन सिंह, क्षेत्र पंचायत सदस्य सन्तोष नेगी, राधारानी रावत, पूर्व ज्येष्ठ प्रमुख गोपाल रमोला,कलसीर की प्रधान मीना राणा, इन्द्रेश राणा,नैल के प्रधान सजय रमोला ,नौली के प्रधान सत्येन्द्र नेगी,पाटी जखमाला के प्रधान प्रेम सिंह नेगी,गुणम के प्रधान सज्जन सिंह नेगी ,मसोली के प्रधान देवेन्द्र लाल एडवोकेट देवेन्द्र राणा सहित तमाम क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि शामिल हैं।