चमोली क्रिकेट लीग में गोपेश्वर ने पांच विकेट से जीत दर्ज की
—-गौचर से दिगपाल गुसाईं की रिपोर्ट —
जिला क्रिकेट संघ चमोली द्वारा आयोजित क्रिकेट लीग में शनिवार को खेले गए क्रिकेट मैच में गोपेश्वर ने पांच विकेट से जीत दर्ज की।
गौचर मैदान में शनिवार को आयोजित क्रिकेट मैच नारायणबगड़ व गोपेश्वर के मध्य खेला गया। लष्मी क्रिकेट एकेडमी नारायण बगड़ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का निर्णय किया।
बल्लेबाजी करते हुए नारायण बगड़ की टीम ने 31ओवरों में गोपेश्वर की टीम को 150 रनों की चुनौती दी।, नारायण बगड़ की ओर से सूरज रावत ने 78 , मनोज कुमार ने 15 रनों का योगदान दिया ।
गोपेश्वर की ओर से गेंदबाजी करते हुए मयंक चंद्र और राहुल ने 3 – 3 विकेट चटकाए तथा अंकित ने 2 , तथा गौरव ने 1विकेट गिराया ।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी गोपेश्वर की टीम ने 19 .5 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल लिया। इस तरह से गोपेश्वर की टीम ने यह मैच 5 विकेट से जीत लिया। गोपेश्वर की ओर से शैलेन्द्र रौथाण ने 45, अंकित रावत ने 24,दीपक रावत ने 22 रनों का योगदान दिया ।
लष्मी क्रिकेट अकेडमी नारायणबगड़ की ओर से गेंदबाजी करते हुए पवन कठैत ने 2 , तथा नीरज सिंह तोपाल,गौरव पंवार व उमेश पंवार ने 1 -1 विकेट चटकाए ।इस मौके पर पर्वतीय क्रिकेट एसोसिएशन चमोली के ज़िल्ला अध्यक्ष पवन सिंह भंडारी , कर्णप्रयाग ब्लॉल प्रभारी प्रदीप भंडारी, लीग प्रभारी सूरज रावत,समाजसेवी, संतोष कोहली,नंदासेण एकेडमी के पंकज रोधियाल, रविन्द्र आर्य , कुँवर सिंह नेगी, रोशन कोरंगा, नागेंद्र नेगी,नवीन खंडूरी, के धीरेंद्र लिंगवाल आदि उपस्थित थे ।