देवाल ब्लॉक के सरकारी विभाग चल रहे बिना स्टॉफ के, स्कूल- कॉलेजों में शिक्षक नहीं : मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन
–रिपोर्ट हरेंद्र बिष्ट —
थराली, 22 जुलाई।विकास खंड देवाल में अधिकारियों कर्मचारियों की नियुक्ति की मांग को लेकर देवाल की पूर्व प्रमुख उर्मिला बिष्ट ने मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन भेजा है।
सीएम को भेजें ज्ञापन में पूर्व प्रमुख ने कहा है कि देवाल क्षेत्र के 7 इंटर कालेजों व 9 हाईस्कूलो में प्रधानाचार्यो के पद रिक्त पड़े हैं। जबकि लंबे समय से खंड शिक्षा अधिकारी,उप खंड शिक्षा अधिकारी के पद रिक्त पड़े हैं, जबकि इस शिक्षा सत्र में दो दर्जन से अधिक शिक्षकों के तों स्थानान्तरण तो कर दिए गए हैं। परंतु इस ब्लाक में नए शिक्षक तैनात नही किए गए हैं।
इसी तरह विकासखंड कार्यालय में खंड शिक्षा अधिकारी के साथ ही सहायक विकास अधिकारियों, ग्राम विकास एवं पंचायत अधिकारियों के कई पद रिक्त पड़े हुए हैं। जबकि पशुपालन विभाग में डाक्टरों एवं अन्य स्टाफ की भारी कमी बनी हुई हैं। ज्ञापन में कहा गया हैं कि पिछले 4 माह से निर्माण खंड लोनिवि थराली एवं दो वर्षों से सिंचाई खंड थराली में अधिशासी अभियंताओं के पद खाली होने के कारण पुनर्निर्माण एवं नव निर्माण पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा हैं। पूर्व प्रमुख ने सीएम से क्षेत्र में विकास कार्यों में तेजी लाएं जाने एवं शिक्षा के विकास के लिए रिक्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों के पदों को जनहित में भरे जाने की मांग की है।