जन्माष्टमी के पर्व पर नंदकेशरी में लगा भव्य मेला
-थराली से हरेंद्र बिष्ट–
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व पर देवाल ब्लाक के अंतर्गत नंदकेशरी में एक भव्य मेले का आयोजन हुआ।
इस मौके पर धरा गांव के नंदा-भगवती के भक्त गाजे-बाजे के साथ नंदकेशरी मंदिर में पहुंचे जहां पर नंदा देवी की स्तुति के गीतों के बीच कई महिलाओं एवं पुरुषों पर नंदा भगवती, काली,लाटू, भैरव सहित अन्य देवी देवता अवतारित हुए काफी देर तक उनके द्वारा देव नृत्य प्रस्तुत किया गया और उसके बाद उन्होंने श्रद्धालुओं को आशीर्वाद दिया।
इस मौके पर धरा गांव के हरपाल सिंह, अनंगपाल सिंह,खिलाप सिंह, दिगपाल सिंह,लखन सिंह देवेंद्र सिंह प्रेम सिंह,अशोक सिंह, रघुवीर बिष्ट, गोविंद बिष्ट, नंदकेशरी के पुजारी दयाल सिंह के साथ ही धरा की प्रधान कलावती बिष्ट के नेतृत्व में नंदकेशरी मंदिर में पूजा अर्चना सम्पन्न की गई।