पिंडर घाटी के प्रसिद्ध देवीधुरा मंदिर में सावन के तृतीय सोमवार को भव्य पूजा अर्चना की गई
—थराली से हरेंद्र बिष्ट–
पिंडर घाटी के प्रसिद्ध देवीधुरा मंदिर में सावन मास के तृतीय सोमवार को भव्य रूप से पूजा-अर्चना की गई जोकि देर रात तक जारी रही।इस मौके पर क्षेत्र के शिवभक्तों के साथ ही थराली के विधायक भूपाल राम टम्टा ने पूजा-अर्चना कर मनौतियां मांगी।
रविवार को कर्णप्रयाग से अलकनंदा एवं पिंडर नदी के संगम से गंगा जल को कांवड़ में भरकर सोमवार की दोपहर को महामृत्युंजय महादेव मंदिर समिति के नेतृत्व में देवीधुरा मंदिर में लेकर पहुंचे। इसके बाद यहां पर पूजा-अर्चना शुरू की गई जोकि देर रात तक जारी रही।
इस दौरान शिवभक्तों ने भजन कीर्तन करने के साथ ही शिव नृत्य करते रहे।इस दौरान दोपहर में थराली के विधायक ने भी मंदिर में पूजा-अर्चना कर क्षेत्र,प्रदेश एवं देश की खुशहाली की प्रार्थना की ।
इस दौरान कांवड़ यात्रा के अध्यक्ष रायबहादुर सलामी, मंदिर समिति अध्यक्ष बृजमोहन बुटोला, दलीप सिंह नेगी,प्रेम गुसाईं, राजेंद्र काला अवधेश शाह, चंद्र भान शर्मा,करन बिष्ट,विक्रम परिहार, देवेंद्र परिहार, दर्शन नेगी,कमलेश सती, मनवीर सिंह, जयपाल बुटोला सहित सैकड़ों भक्त मौजूद रहे।