राजनीति

सतपाल महाराज के खिलाफ हरक सिंह लड़ेंगे? ? ?

देहरादून,23 जनवरी(उही)। उत्तराखंड विधानसभा के चुनाव में कांग्रेस पार्टी अपने नए सिपहसालार हरक सिंह रावत भाजपा के हैवी वेट प्रत्यशी सतपाल महाराज के खिलाफ पौड़ी जिले की चौबट्टाखाल सीट पर मैदान में उतार सकते हैं। हरक सिंह रावत के करीबी सूत्रों के अनुसार पार्टी के इस प्रस्ताव को हरक सिंह स्वीकार करने के मूड में हैं।

कांग्रेस सूत्रों के अनुसार पार्टी सोमवार को अपनी बची हुई 17 सीटों का ऐलान  करने जा रही है। जिसमें  डोईवाला, कैंट, व्हॉब्तखल, कोटद्वार जैसी सभी रुकी हुई सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा हो जाएगी। सूत्रों के अनुसार इस दूसरी सूची में महिलाओं और युवाओं को प्राथमिकता मिलने की संभावना है। इसलिए हरक सिंह रावत की पुत्रवधू अनुकृति को लैंसडौन से टिकट मिलना लगभग तय है। लेकिन साथ ही हरक सिंह को चौबट्टाखाल से मैदान में उतारे जाने की पूरी संभावना है। ऐसा करने से एक तीर दो निशाने लग जाएंगे। वैसे भी पार्टी के पास उस सीट ओर सतपाल महाराज से मुकाबले के लिए हरक जैसा दमदार प्रत्याशी नहीं है। हरक सिंहः के उतरने से जीत हार चाहे जिसकी भी होगी, मगर सतपाल महाराज न तो स्टार प्रचारक के तौर पर अपनी कांस्टीट्यूएंसी से बाहर जा पाएंगे और न ही आस पास की सीट को प्रभावित कर सकेंगे। दूसरी ओर कांग्रेस के अंदर महाराज को हरा कर अपनी हनक पुनः स्थापित कर पाएंगे। हरक सिंह को लड़ाने का एक मकसद यह भी है कि इस सीट पर दोनों में से किसी की भी हार हरीश रावत कैम्प के लिए राहत भरी होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!