Front Page

हरक से टल गई पूछताछ, कुछ तो है परदे के पीछे

-दिनेश शास्त्री
प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने पाखरो सफारी घोटाले में पूर्व वन मंत्री और फिलवक्त कांग्रेस के नेता हरक सिंह रावत से पूछताछ फिलहाल टाल दी है। यह घटनाक्रम क्या कहता है? राजनीति की पड़ताल करने वालों के बीच आज दिनभर यह मुद्दा चर्चा का बना रहा। जो ईडी हरक सिंह रावत को घेरने पर आमादा थी, जिन समन के चलते एक एक कर हरक सिंह के करीबी कांग्रेस को अलविदा कह रहे थे, अब वही एजेंसी पूछताछ को मुल्तवी कर रही है तो सवाल तो उठेंगे ही। पिछली बार हरक सिंह को बुलाया गया था तो उन्होंने अपनी कुछ व्यस्तता गिना दी थी। हरक की करीबी लक्ष्मी राणा से एक दौर की पूछताछ हो चुकी है। उधर कांग्रेस ने हरक के कंधों पर उड़ीसा में कांग्रेस को जिताने का जिम्मा डाला हुआ है। ऐसे में पूछताछ को टालना कई सवालों को स्वाभाविक रूप से जन्म देता है।
हरक सिंह को भेजे ई मेल से संकेत यही मिल रहा है कि प्रवर्तन निदेशालय फिलहाल हरक सिंह व उनकी पुत्रवधू अनुकृति गुसाईं से पूछताछ नहीं करेगा। ईडी के सहायक निदेशक अभय कुमार ने हरक सिंह को भेजे ई मेल मेंमंगलवार को प्रस्तावित पूछताछ को मुल्तवी करने की बात कही है। मेल में कहा गया है कि कुछ अन्य ऑफिसियल कार्य की अधिकता की वजह से पूछताछ नहीं हो पाएगी।
बताते चलें ईडी ने कांग्रेस नेता हरक सिंह व उनकी पुत्रवधू को 23 मार्च को भेजे समन में दो अप्रैल को देहरादून स्थित ईडी कार्यालय बुलाया था। आज पूछताछ नहीं करने के पीछे पीए मोदी की रुद्रपुर में हो रही चुनावी रैली को भी प्रमुख वजह बताया जा रहा है। इससे पूर्व ईडी का शिकंजा कसने पर कांग्रेस नेत्री लक्ष्मी राणा व अनुकृति गुसाईं पार्टी छोड़ चुकी हैं। हालांकि वे अभी तक किसी दूसरी पार्टी या यूं कहें भाजपा (जिसे कांग्रेस वाशिंग मशीन के नाम से पुकार रही है) में शामिल नहीं हुई हैं।
वैसे लोगों के कान आज सुबह ही उस समय खड़े हो गए थे जब सुबह सवेरे खबर आई कि हरक सिंह से पूछताछ फिलहाल टल गई है। तो क्या परदे के पीछे कुछ चल रहा है। दबे स्वर में तो यह भी कहा जा रहा है कि हरिद्वार सीट जहां मुकाबले कांटे का होने की संभावना दिख रही है, इसी सीट के लिए हरक सिंह भी दावेदार थे। वहां के कुछ समीकरण बदलेंगे? सवाल यह भी पूछा जा रहा है कि क्या भाजपा नेतृत्व से हरक सिंह की प्रारंभिक बातचीत हो गई है? हालांकि इन सवालों के जवाब फिलहाल किसी स्तर पर नहीं हैं किंतु ईडी द्वारा पूछताछ को टाल दिए जाने से चर्चाओं का बाजार तो गर्म हो ही गया है। मंगलवार सुबह सभी अखबारों में यह खबर प्रमुखता से थी कि आज हरक सिंह से पूछताछ होगी लेकिन सुबह की चाय खत्म होने तक अचानक खबर दूसरी आ गई। अब देखना यह है कि इस मामले में कल कौन सा नया मोड़ आता है?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!