पर्यावरण

वृक्षारोपण के साथ केदारनाथ वन्य जीव प्रभाग में हुआ हरेला का आगाज

-पोखरी से राजेश्वरी राणा –

हरेला पर्व के तहत केदारनाथ वन्य जीव प्रभाग नागनाथ रेंज के सौजन्य से विकास खण्ड के उडामाडा धार में वृक्षारोपण किया गया । इसके साथ ही क्षेत्र में हरेला पर्व का आगाज हो गया है ।

रविवार को केदारनाथ वन्य जीव प्रभाग, नागनाथ रेंज के सौजन्य से विकास खण्ड के उडामाडा धार में जन प्रतिनिधियों और वन कर्मियों द्वारा मिश्रित प्रजाति के पौधे का वृक्षारोपण किया गया ।इस अवसर पर मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद पंत ने हरेला पर्व की शुरुआत कर बाज का पौधा लगा कर की ।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हरेला पर्व प्रकृति को हरा-भरा करने और संरक्षित करने का पर्व है। जलवायु परिवर्तन के ख़तरों से बचने के लिए हम सबको मिलकर पर्यावरण संरक्षण और संवर्धन के लिए पहल करनी होगी जिसके लिए हमें अधिक से अधिक वृक्षारोपण कर उनके संरक्षण का संकल्प लेना होगा। जिससे एक सुंदर और स्वच्छ वातावरण का सृजन हो सके ।

वहीं विशिष्ट अतिथि एडवोकेट श्रवन सती ने भी अगा के पौधे का रोपण करते हुए कहा कि हरेला पर्व प्रकृति के संवर्धन और साक्षर का पर्व है।हम सबको मिलकर प्रकृति के संरक्षण हेतु  कार्य करना चाहिए जिसके लिए अधिक से अधिक पौधे लगाकर उन्हें संरक्षित करें जिससे प्रकृति हरी भरी हो और पर्यावरण संरक्षण में मदद मिल सके। साथ ही हमें औषधीय एवं फलदार पौधों का रोपण भी करना चाहिए । जिससे प्रर्यावरण संरक्षण के साथ साथ रोजगार के अवसर भी पैदा हो सके ।

वहीं वन क्षेत्राधिकारी नवल किशोर सिंह नेगी ने भी पदम का पौधा लगाकर कहा कि वनों के हरा भरा रहने से जहां हमें स्वच्छ और ताजा हवा मिलेगी वहीं जल संरक्षण एवं जल धाराओं के पुर्नजीवन में मदद मिलेगी तथा प्रर्यावरण संतुलित करने में भी मदद मिलेगी ।अतः हम सबको मिलकर इस पर्व को सफल बनाने के लिए अधिक से अधिक पौधे लगाकर उनके संरक्षण का संकल्प लेना होगा ।

इस अवसर पर 400 से अधिक अगा ,पदम ,बाज सहित अन्य मिश्रित प्रजाति के पौधो का वृक्षारोपण किया गया ।इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद पंत , एडवोकेट श्रवन सती ,वन क्षेत्राधिकारी नवल किशोर नेगी, वन दरोगा पूजा रावत, वन दरोगा दीक्षा चौहान, वन दरोगा आनन्द सिंह रावत ,वन दरोगा मोहन सिंह वर्तवाल ,वन दरोगा संदीप कण्डारी ,वन दरोगा अमित मैठाणी ,क्षेत्र पंचायत सदस्य सुभाष रावत ,देवर की वन पंचायत सरपंच निर्मला देवी ,नगर पंचायत पार्षद समुद्रा देवी , सहित तमाम क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि और वन कर्मी मौजूद थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!