हरेंद्र सिंह नेगी के नोटरी बनने पर थराली के अधिवक्ताओं ने जताई खुशी
-रिपोर्ट हरेंद्र बिष्ट-
थराली, 25 नवंबर। तहसील थराली के वरिष्ठ अधिवक्ता हरेंद्र सिंह नेगी को थराली तहसील का नोटरी वकील बनाएं जाने पर थराली के अधिवक्ताओं एवं जनप्रतिनिधियों ने खुशी जाहिर करते हुए नेगी को इसके लिए बधाई दी हैं।
लंबे समय से थराली तहसील में नोटरी वकील का पद रिक्त पड़ा हुआ था।जिस पर पिछले महीनों उत्तराखंड सरकार ने विज्ञप्ति जारी कर नोटरी वकील के लिए आवेदन मांगे थे। जिस पर थराली के कई अधिवक्ताओं ने आवेदन किया था।
गत दिनों उत्तराखंड शासन के प्रमुख सचिव न्याय एवं विधिक परामर्श नरेन्द्र दत्त ने जारी आदेश में थराली तहसील के लिए हरेंद सिंह नेगी की नियुक्ति के आदेश जारी कर दिए हैं। नेगी की नोटरी वकील के पद पर नियुक्ति होने पर थराली बार एसोसिएशन के अध्यक्ष डीडी कुनियाल, अधिवक्ता ललित मिश्रा, देवेंद्र नेगी, हिम्मत सिंह रावल, देवेंद्र रावत, महिपाल सिंह, थराली की ब्लाक प्रमुख कविता नेगी, मंडल अध्यक्ष नन्दू बहुगुणा, पूर्व अध्यक्ष रणजीत सिंह नेगी, जिला महामंत्री राकेश जोशी, भवानी दत्त देवराड़ी आदि ने बधाई देते हुए कहा कि उनकी नियुक्ति से आम जनता को काफी लाभ मिलेगा।
