हरेन्द्र प्रसाद चमोली बने विधालय प्रवंधक समिति के प्रवंधक
गौचर,21 मई( उहि)। राजकीय सहायता प्राप्त जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बमोथ की प्रवंध समिति का चुनाव शनिवार को विधालय परिसर में चुनाव पर्यवेक्षक डा. के .एस.भंडारी प्रधानाचार्य राइका गौचर तथा चुनाव अधिकारी हर्षवर्धन खाली प्रधानाचार्य सुशीला देवी इन्टर कालेज सिवाई की मौजूदगी में संपन्न हुआ।
विधालय के प्रधानाचार्य राकेश चंद्र मंमगाई वह निवर्तमान प्रवंधक ललिता प्रसाद लखेड़ा की देख रेख में निर्विरोध से संपन्न हुऐ चुनावों में विजयपाल सिंह को अध्यक्ष, प्रीतम सिंह को उपाध्यक्ष, हरेंद्र प्रसाद चमोली को प्रवंधक, देवेंद्र सिंह को उप प्रवंधक वह राकेश मल्ल को कोषाध्यक्ष निर्वाचित घोषित किया गया।
इसके अलावा प्रवंध समिति में अजय ठाकुर, हरीश लाल, आलोक चमोला, नरेन्द्र भंडारी, शांति देवी, सुषमा देवी, अनूप सिंह, पदेन सचिव प्रधानाचार्य राकेश चंद्र मंमगाई व शिक्षक राजेश कुमार, गौरव पुरोहित को सदस्य बनाया गया।