आपदा/दुर्घटनाक्षेत्रीय समाचार

भारी  वर्षा, नदी नालों में उफान और मार्ग अवरुद्ध होने से पोखरी  ब्लॉक में भी जन जीवन अस्तव्यस्त 

पोखरी से राजेश्वरी राणा –
कल रात से क्षेत्र में लगातार जारी मूसलाधार बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है ।सड़कें और पैदल रास्तों के क्षतिग्रस्त  होने से गावों का एक दूसरे से सम्पर्क कट गया है ।

भारी बारिस  के  इस कारण विकास खण्ड की   चन्द्रशिला काण्डइ  ग्राम पंचायत के नीचे घटधार तोक में निगोमती नदी के कटान के कारण भारी भूस्खलन होने से  ग्रामीणों की 50नाली से अधिक वन पंचायत की भूमि और उस पर उगे सैकड़ों की संख्या में चीड़ के पेड़ तबाह  हो गये है  ।

अति वृष्टि से जगह- जगह मलवा पत्थर आने और पुस्ते टूटने से  पोखरी कर्णप्रयाग  मोटर मार्ग, पोखरी वल्ली हरिशंकर मोटर मार्ग, उडामाडा- चौंडी – रौता मोटर मार्ग, जौरासी -तोणजी मोटर मार्ग, हापला -कलसीर मोटर मार्ग, गुणम -नैल मोटर मार्ग  तथा पोखरी- हापला -गोपेश्वर मोटर मार्ग भिकोना के पास कालापौढ़  में मलवा और पत्थर आने से अवरुद्ध हो गये है । जिससे लोगों को आवाजाही करने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है ।वे पैदल आवाजाही करने को मजबूर हैं ।

वहीं जगह -जगह पैदल रास्तों के क्षतिग्रस्त   होने से लोगों का एक दूसरे से सम्पर्क कट गया है ।रौता के प्रधान बीरेंद्र सिंह राणा ने बताया कि भारी वारिस के कारण भूस्खलन होने से उनकी ग्राम सभा में माया सिंह का आवासीय मकान तथा महावीर सिंह की गौशाला पूर्ण रुप से क्षतिग्रस्त  हो गई है ।

वहीं लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता संजय प्रसाद सिन्हा से सम्पर्क करने पर उन्होंने बताया कि सभी अवरुद्ध मार्गो को खोलने के लिए जेसीबी मशीनें भेज दी गई है । पोखरी कर्णप्रयाग मोटर मार्ग ,हापला कलसीर मोटर मार्ग को यातायात के लिये खोल दिया गया है ।पोखरी हापला गोपेश्वर मोटर मार्ग ,पोखरी बामनाथ मोटर मार्ग  तथा पोखरी वल्ली हरिशंकर मोटर मार्ग तथा गुणम नैल मोटर मार्गो पर जेसीबी मशीनें काम कर रही है ।शाम तक इन सभी मोटर मार्गो को यातायात के लिये खोल दिया जायेगा ।

भारी वारिस के कारण विकास खण्ड के तहत चन्द्रशिला काण्डई ग्राम पंचायत के नीचे घटधार तोक में निगोमती नदी के कटान के कारण भारी भूस्खलन होने से जहां काण्ड ई चन्द्रशिला के ग्रामीणों की 50नाली से अधिक वन पंचायत की भूमि और उस पर उगे सैकड़ों की संख्या में चीड़ के पेड़ तबाह हो गये है  । इस भूस्खलन से कुनला तोक में काण्डई चन्द्रशिला के ग्रामीणों की   100 नाली  से अधिक कृषि भूमि  भी तबाह   हो गई है । साथ ही जहां चन्द्रशिला काण्डई  ग्राम पंचायत के अस्तित्व को खतरा पैदा हो गया है  । वहीं रडुवा ,जौरासी काण्डई  चन्द्रशिला के ग्रामीणों का काश्तकारी हेतू  जंगल आने का पुराना पैदल रास्ता भी पूर्ण रुप से  क्षतिग्रस्त हो गया है । जिससे इन ग्राम सभाओं की महिलाएं जान जोखिम में डालकर काश्तकारी हेतु  जंगल जाने को मजबूर हैं । यहाँ कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है । काण्ड ई चन्द्रशिला के प्रधान नवीन राणा, रडुवा के प्रधान प्रदीप वर्तवाल, जौरासी के प्रधान विनोद लाल ने शासन प्रशासन से मांग की है  कि घटधार तोक में नदी के कटान को रोकने के लिए पक्के सीमेंट के और जालीदार  चेक डेम लगवाये जाय ,रास्ता ठीक करवाया जाय तथा ग्रामीणों को उनकी क्षतिग्र्रस्त कृषि भूमि का मुआवजा दिलवाया जाय ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!