आसमानी आफत के कारण कोटद्वार वासियों को शनिवार काफी भारी पड़ा, देखिए वीडियो से आँखों देखा हाल
कोटद्वार, 9 जुलाई ( प्रभुपाल रावत)। गढ़वाल के प्रवेश द्वार कोटद्वार में शननिवार को अति वृष्टि के कारण बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हुई मगर सौभाग्य से स्थिति जितनी भयंकर थी उतनी क्षति नही हुई। फिर भी जन हानि न होने के बावजूद लोगॉ को भारी नुकसान उठाना पड़ा। खास कर नदी नालों के किनारे बसे लोगों को बाढ़ बेसहारा कर गयी। जबकि मौसम विभाग ने 8 और 9 जुलाई को नदी नालों से दूर रहने की चेतावनी दी गयी थी।
कोटद्वार में शनिवार सुबह से हुई मूसलाधार बारिश ने जहां उमस से परेशान लोगों को राहत दी, वहीं कई जगह जलभराव होने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। नजीबाबाद रोड स्थित एक घर की दीवार ढह गई तो वहीं लोगों के घरों में भी पानी भर गया। बिजली गुल होने से भी लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
शनिवार को मौसम विभाग की भविष्यवाणी के अनुसार कोटद्वार में भी सुबह से ही बारिश आरंभ हो गई थी। पहले तो बारिश हल्की थी, लेकिन बाद में हुई तेज बारिश के कारण जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया। भारी बारिश के कारण जहां निचले क्षेत्रों में पानी भर गया, वहीं नजीबाबाद रोड़ स्थित एक घर की दीवार भी ढह गई। हालांकि जानमाल के नुकसान की कोई सूचना नहीं थी। ब