पटवारियों के कार्य वहिष्कार से पहाड़ की कानून व्यवस्था गड़बड़ाई, एफ आई आर कहाँ दर्ज कराएं लोग

Spread the love

–थराली से हरेंद्र बिष्ट–

राजस्व उपनिरीक्षकों के पुलिस कार्य बहिष्कार के बाद से राजस्व क्षेत्रो में पुलिस सम्बंधित मामलों में फरियादियों को एफआईआर लिखवाने के लिए दर-दर भटकने पर मजबूर होना पड़ रहा हैं।

ऐसे ही एक आपराधिक मामले की एफआईआर दर्ज करने के लिए इस विकासखंड के लेटाल गांव के गोविंद राम को अपनी विवाह पुत्र की संदिग्ध मौत की रिपोर्ट लिखने के लिए पुलिस एवं राजस्व पुलिस के पिछले एक माह से चक्कर काटने पर मजबूर होना पड़ रहा हैं।

थराली विकासखंड के अंतर्गत हरिनगर लेटाल के गोविंद राम ने बताया कि उनकी पुत्री दीपा जिसका विवाह इसी विकासखंड के कूनीपार्था में किया गया था। उसकी 21 जून को कथित रूप से जहरीला पदार्थ खा लेने एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र थराली में उसकी मौत हो जाने के बाद उन्होंने पुत्री की हत्या की आशंका जताते हुए एक लिखित प्रार्थना पत्र 27 जून को राजस्व पुलिस की दी किंतु वहां पर बताया गया कि राजस्व उप निरीक्षकों के पुलिस कार्य के बहिष्कार के चलते उन्हें रेगुलर पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करनी होगी।

इस संबंध में उन्होंने थराली थाने में भी रिपोर्ट दी वहां पर राजस्व क्षेत्र का हवाला देते हुए आज तक भी प्रार्थना पत्रों पर गौर तक नही किया गया हैं। उन्होंने कहा कि जल्द मामला दर्ज नही करने एवं आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई नही करने पर उन्हें सपरिवार तहसील पर धरने पर बैठने पर मजबूर होना पड़ेगा।इस संबंध में पूछे जाने पर थराली के उपजिलाधिकारी रविंद्र जुवाठ़ा ने कहा कि उन्होंने दुबारा थाना थराली कार्रवाई के निर्देश दें दिए हैं। जल्द ही मामला दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!