क्षेत्रीय समाचार

शहादत दिवस पर शहीद हिम्मत सिंह नेगी को किया याद

विधायक टम्टा ने किया शहीद मेले का उद्घाटन, शहीद के परिजनों को किया सम्मानित

चमोली, नंदानगर (घाट) । प्रखंड के अंतर्गत कारगिल शहीद हिम्मत सिंह नेगी की स्मृति में आयोजित शहीद मेले का थराली के विधायक भूपाल राम टम्टा ने मंगलवार को विधिवत शुभारंभ किया।

विधायक टम्टा ने शहीद नेगी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके द्वारा देश की रक्षा के लिए दिए गए सर्वोच्च बलिदान को नमन किया। इस मौके पर उन्होंने शहीद के परिजनों को अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया।

नंदानगर प्रखंड के बांसवाड़ा गांव में शहीद हिम्मत सिंह नेगी की स्मृति में पिछले वर्षों की भांति भी इस वर्ष भी मंगलवार को एक दिवसीय शहीद मेले का आयोजन किया गया। मेले का रंगारंग कार्यक्रमों के बीच थराली के विधायक भूपाल राम टम्टा ने बतौर मुख्य अतिथि उदघाटन करते हुए शहीद के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए पुष्पांजलि अर्पित की।

इस अवसर पर विधायक ने शहीद नेगी के द्वारा देश की रक्षा के लिए दिए गए बलिदान को सैल्यूट करते हुए कहा कि उनके इस बलिदान को हमेशा याद किया जाता रहेगा और नवयुवकों को प्रेरणा मिलती रहेगी।

उन्होंने कहा कि उनका मुख्य उद्देश्य लोगों को साथ लेकर क्षेत्रीय विकास का है, जिसमें वे सफल भी हो रहे हैं।

अमर शहीद हिम्मत सिंह नेगी की स्मृति में स्थापित शिक्षा, कृषि आदि संस्थाओं के विकास में योगदान का आश्वासन देते हुए उन्होंने विकास के लिए एकजुटता पर भी बल दिया। विधायक ने शहीद मेले को हरसंभव सहयोग देने का आश्वासन भी दिया।

इस मौके पर भाजपा मंडल नंदानगर के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह नेगी, अध्यक्ष राकेश रावत, जेष्ठ प्रमुख अबल सिंह कठैत, वरिष्ठ भाजपा नेता कर्नल हरेंद्र सिंह रावत, प्रधान विमला देवी, त्रिभुवन सिंह फर्स्वाण, कृपाल सिंह नेगी, महिला मंगल दल की अध्यक्ष उमा देवी, पूर्व सैनिक जसपाल सिंह नेगी, क्षेपंस ओमप्रकाश, पूर्व प्रधान धीरेंद्र सिंह, कांग्रेस के जिला महामंत्री सुखबीर सिंह रौतेला आदि ने मुख्य अतिथि तथा अन्य अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि मेले के आयोजन का मुख्य उद्देश्य शहीद की शहादत को चिरस्थाई रखना एवं नई पीढ़ी को शहीद नेगी के देश प्रेम के जज्बे के संबंध में बताना है।

इस मौके पर इंटर कालेज के छात्र-छात्राओं, महिला मंगल दलों एवं क्षेत्रीय सांस्कृतिक दलों के द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। उल्लेखनीय हैं कि कारगिल युद्ध के दौरान 26 जुलाई 1999 को शहीद हिम्मत सिंह नेगी ने देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दी थी। उनकी स्मृति को अक्षुण्ण बनाए रखने के लिए प्रतिवर्ष 26 जुलाई को बांसवाड़ा में शहीद मेले का निरंतर आयोजन किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!