धर्म/संस्कृति/ चारधाम यात्रा

ढमढमा में आयोजित पांडव लीला के बारहवें दिन अलकनंदा- पिंडर के संगम पर हुआ गंगा स्नान

गौचर, 6 दिसंबर (गुसाईं) । सिदोली क्षेत्र की ग्राम सभा ढमढमा में 16 वर्षो बाद आयोजित पांडव लीला नृत्य का 12 वें दिन पांडवो ने कर्णप्रयाग अलकनंदा व पिंडर नदी के संगम पर गंगा स्नान किया।

इससे पूर्व पंडित शक्ति प्रसाद देवली द्वारा मां गंगा का विधिवत रूप से पूजन किया गया। तत्पश्चात पांडवों ने पवित्र गंगा में स्नान किया। कलश जल यात्रा में बड़ी संख्या में क्षेत्र की महिला मंगल दल की महिलाओं व पुरुषों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। युवक मंगल दल के नेतृत्व में सैकड़ो लोगों ने संगम तट पर पवित्र गंगा में स्नान करके पुण्य अर्जित किया। पांडवों के पाश्वओं ने गंगा में स्नान कर पौराणिक परम्पराओं का निर्वहन किया।

इस भव्य गंगा स्नान के आयोजन में पांडव लीला समिति के अध्यक्ष दलवीर सिंह संचालन कर्ता विक्रमसिंह बिष्ट,उपाध्यक्ष,सुनील सिंह,कोषाध्यक्ष शिशुपाल सिंह, सचिव रवि बिष्ट एवं सामाजिक कार्यकर्ता बलवंत सिंह, सोहन सिंह,नरेंद्र सिंह बिष्टआदि लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!