Front Page

थराली में पर्यटन विभाग के सहयोग से निर्मित होम-स्टे का लोकार्पण

-थराली से हरेंद्र बिष्ट –

थराली के विधायक भूपाल राम टम्टा ने विकासखड थराली में पर्यटन विभाग के सहयोग से निर्मित होम-स्टे का लोकार्पण किया। इसके साथ ही उन्होंने तलवाड़ी एवं नारायणबगड़ महाविद्यालयों के अखिल विधार्थी परिषद के नव निर्वाचित पदाधिकारियों से भेट कर उन्हें जीतने पर बधाई दी ।


थराली में पर्यटन विभाग के सहयोग से नंदा देवी आजिविका स्वायत्त सहकारी समिति के संग्रहण केंद्र की छत पर 12.91 लाख से निर्मित होम स्टे का थराली विधायक भूपाल राम टम्टा लोकार्पण करते हुए कहा कि पिंडर घाटी में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं। जिसके लिए स्थानीय लोगों को भी आगे आना होगा। सरकार के स्तर पर लगातार नए-नए पर्यटन रूटों के अलावा होम स्टे,लॉज, मोटर वाहनों के क्रय सहित अन्य क्षेत्रों में लगातार सहयोग किया जा रहा हैं।जिसका स्थानीय लोगों को भरपूर लाभ उठाना चाहिए।
इसके बाद विधायक से राजकीय महाविद्यालय तलवाड़ी एवं नारायणबगड़ के एवीबीपी से जुड़े एवं पिछले दिन विभिन्न पदों पर विजई रहे पदाधिकारियों ने मुलाकात की जिनका विधायक ने फूलमालाओं के साथ स्वागत करते हुए विजेताओं को बधाई देते हुए छात्र एवं कालेज हितों में कार्य करने की अपील की।इस अवसर पर थराली की ब्लॉक प्रमुख कविता नेगी, भाजपा मंडल थराली के अध्यक्ष रणजीत सिंह नेगी, जिला पंचायत सदस्य देवी जोशी,नरेंद्र भारती,नन्दू बहुगुणा,नरेंद्र बिष्ट,भगत नेगी,दिग्पाल सिंह,नैन सिंह खत्री,महिपाल भंडारी, अनिल देवराड़ी,जय सिंह बिष्ट,दिनेश बिष्ट,पृथ्वी सिंह नेगी,ग्रामीण निर्माण विभाग के सहायक अभियंता अम्बरीष रावत,राहुल नेगी जिला परियोजना अधिकारी सुरेश चंद्र, नंदा देवी आजीविका मिशन अध्यक्ष पूजा पुरोहित, देवेश्वरी देवी,इंदु देवी के साथ ही समिति की महिलाएं मौजूद थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!